शरारती तत्वों ने तोड़ी बाबा साहब की प्रतिमा की उंगली, मौके पर पहुंचे अधिकारी

शरारती तत्वों ने तोड़ी बाबा साहब की प्रतिमा की उंगली, मौके पर पहुंचे अधिकारी

- बीडीओ ने कहा 24 घंटे के अंदर होगी मूर्ति की मरम्मत, गार्ड तैनात

केटी न्यूज/राजपुर

जिले के राजपुर मुख्यालय परिसर में स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की एक उंगली को शरारती तत्वों ने तोड़ डाला है। जिसको लेकर बसपा एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय परिसर में लगी बाबा साहब की प्रतिमा पर समय-समय पर माल्यार्पण किया जाता है। आगामी तीन जनवरी को सावित्रीबाई फुले जयंती के अवसर पर यहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसकी साफ सफाई करने के लिए पहुंचे बसपा नेता वंशनारायण राम, सरोज कुमार साधु ने पहुंचते ही देखा कि बाबा साहब की प्रतिमा की एक अंगुली तोड़कर गायब कर दी गयी है। अन्य जगहों पर ईंट पत्थर से जोरदार वार किया गया है। जिसके चोट से दाहिने हाथ का कुछ हिस्सा में दरार पड़ गया है। जिसे देख इसकी सूचना तत्काल बीडीओ इंदुवाला सिंह, सीओ सोहन राम, राजपुर थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर सभी अधिकारी पुलिस बलों के साथ पहुंचकर जांच में जुट ये है।

हालांकि इस बात की चर्चा होते ही प्रखंड मुख्यालय परिसर में मौजूद सैकड़ों की तादाद में लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने इसकी घोर निंदा करते हुए कहा कि जिसने भी यह काम किया है। वह काफी निंदनीय है, इसका जांच होना चाहिए। जो भी इस घटना के जिम्मेदार हैं। उस पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई होना चाहिए। इस दौरान नील कमल प्रसाद, विद्यासागर राम, रामनिवास राम, अरविंद राम, रामानुज राम सहित अन्य लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मुख्यालय परिसर में इस तरह की घटना होना काफी शर्मनाक है। थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी ने कहा कि शीघ्र ही इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पता लगते ही दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इंदुवाला सिंह ने कहा कि टूटी हुई प्रतिमा का 24 घंटे के अंदर मरम्मत किया जाएगा। फिलहाल किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर इन्होंने आम जनों से शांति बनाए रखने की अपील भी किया। साथ ही प्रतिमा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति की गयी है।