अपनों का गम या कुछ और..., बुर्जुग ने लगाई बक्सर गंगा पुल से छलांग, नहीं मिला शव

बक्सर के वीर कुंवर सिंह सेतु के पास स्थित पुराने पुल से एक बुजुर्ग ने गंगा में छलांग लगा दी है। घटना मंगलवार दोपहर 2.30 बजे की है। बुजुर्ग को छलांग लगाते देखने वाले लोगों ने उसे मना करने का प्रयास किया, लेकिन वह लोगों की बात को अनसुना कर पुल से सीधे गंगा में कूद गया।

अपनों का गम या कुछ और..., बुर्जुग ने लगाई बक्सर  गंगा पुल से छलांग, नहीं मिला शव

- लोगों की सूचना पर जांच में जुटी पुलिस, बुजुर्ग की नहीं हो सकी है शिनाख्त

केटी न्यूज/बक्सर 

बक्सर के वीर कुंवर सिंह सेतु के पास स्थित पुराने पुल से एक बुजुर्ग ने गंगा में छलांग लगा दी है। घटना मंगलवार दोपहर 2.30 बजे की है। बुजुर्ग को छलांग लगाते देखने वाले लोगों ने उसे मना करने का प्रयास किया, लेकिन वह लोगों की बात को अनसुना कर पुल से सीधे गंगा में कूद गया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने नगर थाने को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई, लेकिन उसका कुछ टेªस नहीं मिल पाया है और न ही उक्त बुजुर्ग की पहचान हो पाई है कि वह कहां का रहने वाला है और किस गम में उसने ऐसा कदम उठाया है।

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2.30 बजे वह बक्सर व बलिया के बीच गंगा नदी के पुराने पुल पर पहुंचा तथा पुल से रेलिंग पर आ गया। उसे ऐसा करते देख कई लोग चिल्लाकर उसे ऐसा करने से मना करने लगे। इसी दौरान वह गंगा में कूद गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह धोती और कमीज पहने हुए था। देखने से काफी सामान्य घर का लग रहा था। वहीं, समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा उक्त बुर्जुग के शव की तलाश भी नहीं करवाई गई थी। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक गंगा में छलांग लगाने वाले बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई है।