जनप्रतिनिधि से उनके फंड का हिसाब ले जनता : रवि उज्ज्वल कुशवाहा
जदयू नेता सह डुमरांव विधानसभा के पूर्व प्रभारी रवि उज्ज्वल कुशवाहा अपने जनता एग्रीमेन्ट पद यात्रा के दूसरे चरण के दूसरे दिन मंगलवार को नावानगर प्रखंड अंतर्गत आथर, नावानगर, भदार तथा बेलहरी पंचायत के गांवों में पहुंचे। इस दौरान वे तीनों पंचायतों के सभी गांवों में जाकर समाज के सभी वर्गाे से मिले और कहा कि मैं डुमरांव विधानसभा की जनता से निवेदन करने आया हूं कि पहले जनता मे वोट देने की सोच में बदलाव हो तो भ्रष्ट नेता खुद-ब-खुद सुधार जाएंगे। उन्होंने कहा कि नेता से जनता सवाल पूछे उनकी विकास के लिए आये हुए फंड का हिसाब ले, हिसाब लेना जनता का अधिकार है।

- जनता एग्रीमेंट पदयात्रा के दूसरे चरण के तहत नावानगर के गांवों में पदयात्रा कर रहे है जदयू नेता
- बोले रवि उज्ज्वल नेताओं के फंड का हिसाब लेना जनता का अधिकार
केटी न्यूज/डुमरांव
जदयू नेता सह डुमरांव विधानसभा के पूर्व प्रभारी रवि उज्ज्वल कुशवाहा अपने जनता एग्रीमेन्ट पद यात्रा के दूसरे चरण के दूसरे दिन मंगलवार को नावानगर प्रखंड अंतर्गत आथर, नावानगर, भदार तथा बेलहरी पंचायत के गांवों में पहुंचे। इस दौरान वे तीनों पंचायतों के सभी गांवों में जाकर समाज के सभी वर्गाे से मिले और कहा कि मैं डुमरांव विधानसभा की जनता से निवेदन करने आया हूं कि पहले जनता मे वोट देने की सोच में बदलाव हो तो भ्रष्ट नेता खुद-ब-खुद सुधार जाएंगे। उन्होंने कहा कि नेता से जनता सवाल पूछे उनकी विकास के लिए आये हुए फंड का हिसाब ले, हिसाब लेना जनता का अधिकार है। उसके बाद उससे स्टांप पर एग्रीमेन्ट करवाए तब वोट देने की सोचे। विधायक, विधान पार्षद, राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद और अन्य सभी जनप्रतिनिधि का अपना फंड है।
जदयू नेता ने कहा कि आजादी के इतने सालों बाद भी नाली सड़क का मुद्दा आता है, इसका मतलब हम लोग नेता सही से नहीं चुन पा रहे है। 1945 में जापान के नागासाकी और हिरोशिमा पर परमाणु बम गिरा था, दोनों शहर तहस नहस हो गया था। उसके बाद भी आज जापान कितना आगे बढ़ गया है और हम आज भी सड़क-नाली, जात-पात के मुद्दे में उलझे हुए है, ये चिंतन का विषय है। रवि उज्ज्वल ने जनता से निवेदन किया कि वोट देने में काम की गारंटी जनप्रतिनिधि से मांगे। उन्होंने कहा कि हमेशा कुछ नई सोंच, नई तरीका आता है, इस बार बक्सर जिला के डुमरांव विधानसभा से इस नई राजनीतिक बदलाव की शुरुआत किजीए, इसका संदेश पुरे देश-प्रदेश मंे जायेगा।
उन्होंने कहा कि यदि जनता अपने प्रतिनिधियों से हिसाब पूछना शुरू कर देंगी तो कई लोग राजनीति से सन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा कि आज के राजनेता समाज सेवा के बदले स्वार्थ पूर्ति के लिए राजनीति में आ रहे है। जो देश के भविष्य के लिए अच्छा नहीं है। इस पर लगाम लगाने का अधिकार सिर्फ आम जनता को है। जनता जनप्रतिनिधियों पर अंकुश लगाए, तभी राजनीति से स्वार्थलोलुपता व सत्ता लोलुपता समाप्त होगी तथा प्रतिनिधियों को जनता व अपने क्षेत्र की चिंता होने लगेगी। उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो मैं पांच वर्ष के अंदर ही जिनते वादे किये है, उसे ईमानदारी से पूरा कर दिखाउंगा।
यह मेरा संकल्प है। इसी कारण मैं जनता के बीच जाकर स्टांप पेपर पर लिखकर वायदे कर रहा हूं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके इस पदयात्रा में शामिल हुए तथा उनके इस सोंच की जमकर तारीफ की। इस दौरान नावानगर प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष सरदार कुशवाहा, डुमरांव प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष बीरेन्द्र कुशवाहा, मो. सिराज अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, मिथिलेश कुशवाहा, गुरूदेव सिंह कुशवाहा, प्रेम सिंह, जितन सिंह, राजन कुशवाहा, विरवल राम, कमल सिंह, अक्षय लाल सिंह, जगजीवन राम इत्यादि लोग शामिल थे।