मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे केसठ के दर्जनभर से अधिक एनडीए कार्यकर्ता, दिखा उत्साह

बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर नीतीश कुमार ने गुरुवार को लगातार 10 वी बार शपथ ली है। इस मौके पर केसठ प्रखंड के एनडीए कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्ण भागीदारी दर्ज कराई है।

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे केसठ के दर्जनभर से अधिक एनडीए कार्यकर्ता, दिखा उत्साह

केटी न्यूज/केसठ। 

बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर नीतीश कुमार ने गुरुवार को लगातार 10 वी बार शपथ ली है। इस मौके पर केसठ प्रखंड के एनडीए कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्ण भागीदारी दर्ज कराई है। स्थानीय विधायक और जिला नेतृत्व के आह्वान पर प्रखंड के विभिन्न गांवों रामपुर, सिद्धिपुर, खरवनिया, दसियांव, केसठ से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पटना पहुंचे। शपथ ग्रहण से पूर्व ही राजधानी के गांधी मैदान और सचिवालय परिसर के आसपास उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। एनडीए समर्थक ढोल नगाड़ों, बैनरों और पार्टी के झंडों के साथ समारोह स्थल पर जमा हुए और मुख्यमंत्री के प्रति अपना समर्थन जताया।

जो कार्यकर्ता पटना नहीं जा सके, उन्होंने पूरे उत्साह के साथ अपने गांवों में मोबाइल, टीवी और सोशल मीडिया लाइव के माध्यम से शपथ ग्रहण समारोह देखा। कई चौक-चौराहों पर बड़े टीवी सेट लगाए गए थे, जहां ग्रामीणों और युवाओं की भीड़ उमड़ी रही। महिलाओं ने भी घरों में समारोह को लाइव देखकर मुख्यमंत्री के 10वीं बार पदभार संभालने पर खुशी व्यक्त की। केसठ के स्थानीय नेताओं ने बताया कि लगातार 10वीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेना राज्य में स्थिरता और विकास की उम्मीद का संदेश देता है। कार्यकर्ताओं में नई सरकार से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में तेज गति से काम होने की उम्मीद जताई जा रही है।शपथ ग्रहण समारोह के बाद केसठ लौटे एनडीए समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और गांव गांव में उत्साह साफ झलकता रहा।