शनिवार की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली शिक्षिका का सोमवार की सुबह कुएं मे मिला शव
परिजनों की ओर से हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को कुएं में फेंकने की कही जा रही बात
केटी न्यूज/आरा
सहार थाना क्षेत्र के बजरेयां गांव से दिन से लापता प्राइवेट शिक्षिका का शव कुएं से बरामद किया गया। शनिवार की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली शिक्षिका का शव सोमवार की सुबह गांव स्थित काली मंदिर के पास एक कुएं में मिला। मृत बजरेयां गांव निवासी उमा शंकर सिंह की 19 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी थी।। उसने पिछले साल ही इंटर की परीक्षा पास की थी और थाना क्षेत्र के बरुहीं गांव स्थित प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी।
उसके परिजनों की ओर से हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को कुएं में फेंके जाने की बात कही जा रही है। इधर, लापता शिक्षिका का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। उसके लिए सिविल सर्जन की ओर से डाक्टरों की एक टीम गठित की गयी थी। उसमें डा. ऋषि कुमार, डा.एमएच अंसारी, डा. सुजीत कुमार और महिला चिकित्सक विजेता प्रसाद शामिल थी।
टीम द्वारा जांच के लिए स्वाब भी लिया गया है। उमा शंकर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी रोज की तरह शनिवार की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। देर शाम तक घर नहीं लौटी, तो उसकी खोजबीन की शुरू की गयी। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। शनिवार की शाम ही स्थानीय थाना में उसकी गुमशुदगी का आवेदन दिया गया था। उसके बाद पुलिस और परिजन द्वारा लगातार उसकी खोजबीन की जा रही थी।
इसी बीच सोमवार की सुबह गांव स्थित काली मंदिर के समीप कुएं से उसका शव बरामद किया गया। उमा शंकर सिंह ने अपनी बेटी की हत्या कर साक्ष्य के छुपाने को उद्देश्य शव को कुएं में फेंकने की आशंका जताई है। हालांकि उन्होंने गांव में किसी से भी विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है। इधर, पुलिस की मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार युवती की कहीं दूसरी जगह हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसके शव को कुएं में फेंक दिया जाना प्रतीत होता है।
हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला क्लीयर हो सकेगा।पुलिस पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि शिक्षिका अपने एक भाई व एक बहन थी। अपने मां-बाप की इकलौती बेटी थी। उसने इसी वर्ष इंटर पास की थी। उसके परिवार में मां पिंकी देवी और भाई प्रिंस है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।