एटीएम मशीन तोड़ कर चोरी का प्रयास करते पकड़ा गया बदमाश

एटीएम मशीन तोड़ कर चोरी का प्रयास करते पकड़ा गया बदमाश

मशीन से छेड़छाड़ करने पर बजने लगगा सायरन, पहुंची पुलिस

केटी न्यूज/आरा

जिलामुख्यालय में नवादा थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर मोहल्ले में स्थित एक एटीएम बूथ में बीती रात चोरी का प्रयास किया गया। हालांकि चोरों को उसमें सफलता नहीं मिल सकी। जैसे ही उसने मशीन से छेड़छाड़ की सायरन बज उठा। जिसकी वजह से पुलिस पहुंच गयी और एटीएम मशीन तोड़ते एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अपराधी न्यू पुलिस लाइन की अंबेडकर कॉलोनी निवासी मन्नु कुमार है। घटना इंडियन ओवरसीज बैंक की एटीएम बूथ की है। इस संबंध में बैंक के सहायक मैनेजर पवन कुमार के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस की सक्रियता और चोर की गिरफ्तारी से एटीएम चोरी की एक बड़ी वारदात टल गयी। जानकारी के अनुसार रविवार की रात 

करीब डेढ़ बजे चोर एटीएम में घुसा। उसने पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके बाद हाथ से मशीन तोड़ने का प्रयास करने लगा। उसी बीच एटीएम का सायरन बज उठा। उससे पूरे इलाके में सनसनी मच गयी। सूचना मिलने से पुलिस की भी नींद उड़ गयी‌। आनन-फानन में नवादा थाने की पहुंच गयी और चोर को पकड़ लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि ठीक एक साल पहले नवादा थाना क्षेत्र में धोबीघटवा के समीप स्थित एक एटीएम से बीस लाख की चोरी कर ली गयी थी। 

ठीक एक साल पहले की गई थी चोरी :

भोजपुर में एटीएम पहले से ही अपराधियों के निशाने पर रहे हैं। खासकर आरा शहर में एटीएम को बहुत बार बार निशाना बनाया जा चुका है। अमूमन हर साल एटीएम में चोरी की कोशिश की जाती रही है। हालांकि बहुत दिनों के बाद पहली बार पिछले साल अपराधियों को बड़ा कैश हाथ लगा है। बता दें कि पिछले साल दो अप्रैल की रात धोबीघटवा के समीप में रोड किनारे स्थित एटीएम में बदमाशों ने धावा बोल करीब बीस लाख रुपए ले गये थे। उस दौरान सीसीटीवी पर स्प्रे कर घटना को अंजाम दिया गया था। उसके ठीक एक साल बाद महाराणा प्रताप नगर में चोरी का प्रयास किया गया। 2018 के बाद करीब हर साल शहर से लेकर जिले तक के किसी न किसी एटीएम को निशाना बनाया गया है। कभी बदमाश चोरी में सफल नहीं हो पाये, तो कभी मामूली रकम ही हाथ लग सकी। उससे पहले 2020 की जुलाई को शहर के गौसगंज स्थित एटीएम बूथ में चोरी की गयी थी। तब एक बदमाश मौके से गिरफ्तार भी कर लिया गया था। जबकि अन्य भाग गये थे। उससे पूर्व भी शहर के बिहारी मिल और रमना-पकड़ी रोड स्थित एटीएम में कई बार चोरी की कोशिश की जा चुकी है।