रिटायर सैनिक से हुआ था बीस लाख का ऑनलाइन फ्रॉड, पुलिस ने रिकवर कराया 15 लाख
आरा साइबर थाना की बड़ी सफलताः
जनवरी माह में बिजली बिल अपडेट कराने के नाम पर की गयी थी ठगी
नवादा थाना क्षेत्र रहने वाले नेवी के रिटायर सैनिक से 19.90 लाख का फ्रॉड
नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर पुलिस ने होल्ड कराये थे पैसे
एसपी बोलेः साइबर फ्रॉड करने वालों की पहचान को चल रही जांच
केटी / न्यूज /आरा
ऑनलाइन फ्रॉड पर रोक लगाने में जुटी भोजपुर की साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साइबर पुलिस द्वारा रिटायर सैनिक से ठगी की गयी बड़ी रकम रिकवर करा दी गयी है। साइबर अपराधियों द्वारा बिजली बिल अपडेट कराने के नाम पर नेवी से रिटायर सैनिक से 19.90 लाख की ठगी की गयी। उसमें पुलिस द्वारा 14.90 लाख रुपए उनके खाते में रिकवर
करा दी गई है। शेष राशि भी रिकवर कराने की प्रक्रिया चल रही है। फ्रॉडगिरी की यह घटना नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर निवासी मनोज शर्मा के साथ जनवरी माह में हुई थी। एसपी प्रमोद कुमार की ओर से सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि छह-सात जनवरी को बिजली बिल अपडेट कराने के नाम पर पूर्व सैनिक मनोज शर्मा के खाते से 19.90 लाख की ठगी की गयी थी। सैनिक की ओर से उसी दिन पुलिस अधीक्षक के जरिए घटना की जानकारी साइबर थाना (पहले की सीसीएसएमयू) को दी गयी। तब सीसीएसएमयू द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी गयी। उसके बाद नवादा थाने में केस दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू की गयी। जांच के क्रम में पैसे विभिन्न खातों में भेजे जाने की जानकारी मिली। तब टीम द्वारा तत्काल ठगी किये गये रकम को होल्ड करावाया गया। उसके बाद विभिन्न बैंकों में होल्ड पैसे में 14.90 लाख रुपए सैनिक के खाते में रिकवर करा दिया गया। उन्होंने बताया कि शेष रकम भी रिकवर कराने का प्रयास किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि फ्रॉड करने वालों की पहचान के लिए अनुसंधान की जा रही है। इस पूरे केस में आईओ नागेंद्र कुमार और सीसीएसएमयू रितेश और मनीष सहित अन्य कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही है। इधर, पैसे रिकवर होने से रिटायर सैनिक काफी खुश दिख रहे थे। उन्होंने एसपी सहित पूरी टीम को धन्यवाद भी दिया।