वज्रपात से खेत में काम कर रहे तीन मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
बिहार के नवादा जिले में एक ठनका गिरा।जिसके गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।इस हादसे में एक बुरी तरह झुलस गया।जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केटी न्यूज़/नवादा
बिहार के नवादा जिले में एक ठनका गिरा।जिसके गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।इस हादसे में एक बुरी तरह झुलस गया।जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना के मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के एकंबा गांव की है
एकंबा गांव में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों मजदूर खेत में काम कर थे। इसी बीच बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए तीनों मजदूर एक पेड़ के नीचे छिप गए। कुछ ही देर बाद पेड़ पर ठनका गिर गया और पेड़ के नीचे खड़े तीनों मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी।मृतक की पहचान इंद्रदेव कुमार, विक्रम कुमार, मनु राजवंशी के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान सूरज कुमार के तौर पर हुई है।मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।