पहली सोमवारी पर गंगा में डूबे 10 बच्चे,4 बच्चों की हुई मौत

सावन के पहले दिन बिहार के भागलपुर जिले के मधुरापुर गंगा घाट पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ।

पहली सोमवारी पर गंगा में डूबे 10 बच्चे,4 बच्चों की हुई मौत
Accident

केटी न्यूज़/भागलपुर

सावन के पहले दिन बिहार के भागलपुर जिले के मधुरापुर गंगा घाट पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ।चार बच्चे गहरे पानी में गंगा स्नान करने गए और गहरे पानी मे डूब गए।जिससे उनकी मौत हो गई।सोमवार की पहली सोमवारी को लेकर नवगछिया नया टोला गांव से 11 बच्चे गंगा स्नान के लिए मधुरापुर गंगा जहाज घाट आये थे।यहां 11 बच्चों का समूह गंगा स्नान करने गया था।10 बच्चे गहरे पानी मे डुबकी के लिए चले गए।

डुबकी के दौरान 4 बच्चे डूब गए।स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और 6 बच्चों को बचा लिया।मृतकों की पहचान शिवम कुमार,सोनू कुमार,आलोक कुमार और संजीव कुमार के रूप में हुई है।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों की मदद से तीन बच्चों के शव नदी से बाहर निकाल लिए गए, जबकि एक बच्चे की तलाश जारी है।घटना स्थल पर कई बड़े अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।लेकिन यह घटना एक बार फिर गंगा नदी में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।