भोजन बैंक बक्सर द्वारा 32वें सप्ताह प्रसाद वितरण कार्यक्रम, जरूरतमंदों को कराया गया निःशुल्क भोजन
भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के तहत संचालित भोजन बैंक बक्सर द्वारा रविवार को लगातार 32वें सप्ताह जरूरतमंदों को प्रसाद रूपी भोजन कराया गया। यह कार्यक्रम 16 नवंबर को संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लक्ष्मी नारायण, अधिवक्ता अकरम, मदन मोहन वर्मा तथा चंदन वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

केटी न्यूज/बक्सर
भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के तहत संचालित भोजन बैंक बक्सर द्वारा रविवार को लगातार 32वें सप्ताह जरूरतमंदों को प्रसाद रूपी भोजन कराया गया। यह कार्यक्रम 16 नवंबर को संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लक्ष्मी नारायण, अधिवक्ता अकरम, मदन मोहन वर्मा तथा चंदन वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर मंटू वर्मा (उजियार), राहुल वर्मा और प्रमोद केशरी ने संस्थान की पहल की सराहना करते हुए कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करना वास्तव में काबिले-तारीफ कार्य है। उन्होंने कहा कि “नर सेवा ही नारायण सेवा” की भावना से यह कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणादायक है। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों के बीच मदन मोहन वर्मा, अमित पांडेय (गोला घाट), डॉ. मोईन (पुराना भोजपुर), अतहर खान (जामा भोजपुर) व मंटू वर्मा (उजियार) द्वारा कंबल का वितरण भी किया गया।भोजन बैंक टीम के सदस्य एवं ग्राम पंचायत कमरपुर के पंचायत सचिव नंद किशोर के जन्मदिन पर मिठाई वितरित की गई। वहीं विवेक कुमार मौर्य ने अपनी माता स्वर्गीय मीना देवी की तृतीय पुण्यतिथि पर पूरे भोजन कार्यक्रम का खर्च वहन किया।
कार्यक्रम में शिक्षक बाला, हाफिज इमरान शामसी, पंकज, अनिल वर्मा, बब्लू गुप्ता, कृष्णा केशरी, दुलार चंद, राज श्रीवास्तव, संतोष वर्मा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में दिव्यांग संघ बक्सर के जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र ठाकुर, अधिवक्ता राजेश, संतोष वर्मा एवं गायक गुड्डू पाठक ने सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

संस्थान के सचिव राजीव कुमार एवं भोजन बैंक मार्गदर्शन टीम के भुआली वर्मा ने बताया कि अगला भोजन वितरण कार्यक्रम 23 नवंबर को सुबह 9 बजे बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित होगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से उपस्थित होकर पुण्य अर्जित करने व सहयोग देने की अपील की।

