आग को गोला बनी ट्रक, चालक खलासी ने कूदकर बचाई जान, सूचना मिलते ही मालिक को आया हार्ट अटैक

बक्सर पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर रविवार को अचानक एक ट्रक आग का गोला बन गई, देखते ही देखते ट्रक धूं-धूं कर जलने लगी तथा आग की लपटों से घिर गई। इस दौरान चालक व खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसकी जानकारी मिलते ही नया भोजपुर थाना, डायल 112 व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

आग को गोला बनी ट्रक, चालक खलासी ने कूदकर बचाई जान, सूचना मिलते ही मालिक को आया हार्ट अटैक

- बक्सर पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर पुराना भोजपुर के पास की है घटना,

-दमकल की तीन गाड़ियों व नया भोजपुर थाना तथा डायल 112 की टीम ने मिलकर पाया काबू, पूरी तरह से जल गई है ट्रक

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर रविवार को अचानक एक ट्रक आग का गोला बन गई, देखते ही देखते ट्रक धूं-धूं कर जलने लगी तथा आग की लपटों से घिर गई। इस दौरान चालक व खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसकी जानकारी मिलते ही नया भोजपुर थाना, डायल 112 व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों ने करीब एक घंटे के कड़े मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में थाना व डायल 112 की टीम ने भी आग पर काबू पाने में पूरी ताकत झोंक दी थी, बावजूद ट्रक को पूरी तरह से जलने से बचाया नहीं जा सका। 

यह घटना रविवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे की है। इसकी जानकारी मिलते ही ट्रक मालिक को हार्ट अटैक आ गया तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारों का कहना है कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि, नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार द्वारा उन्हें फोन पर यह आश्वत किया गया कि इस घटना में कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यूपी के अंबेडकर जिला निवासी अखिलेश शुक्ला की ट्रक पर उनके चालक व खलासी बिहार के नासिरीगंज से बालू लाद यूपी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान एनएच 922 पर जाम लगा था। जिस कारण उक्त ट्रक पुराना भोजपुर गांव के पास एनएच पर खड़ी थी। इसी दौरान करीब तीन बजे अचानक उक्त ट्रक में आग लग गई तथा पूरी ट्रक धूं-धूं कर जलने लगी।

इसकी जानकारी मिलते ही चालक व खलासी ट्रक से नीचे कूद भाग खड़े हुए। वहीं, आस पास में दोनों लेन में खड़े वाहन चालकों ने अपने वाहन वहां से हटा लिया। स्थानीय लोगों तथा राहगीरों ने इसकी सूचना नया भोजपुर थाने तथा डायल 112 की टीम को दी। ट्रक में आग लगने की सूचना पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना देने के साथ ही सदल बल मौके पर पहंुचे तथा आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।

सराहनीय रही थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मियों की भूमिका

मौके पर पहुंची नया भोजपुर की पुलिस टीम व अग्शिमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने में सराहनीय भूमिका निभाई। थानाध्यक्ष मनीष समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह छोड़ खुद उक्त ट्रक से जैसे तैसे बालू निकाल आग पर फेक बुझाने का प्रयास करते नजर आए। वहीं, अग्निशमन विभाग की टीम ने भी तीन तरफ से पानी की बौछार कर आग की लपटों को शांत किया। वहीं, पुलिस ने एनएच पर मौजूद वाहनों को दूर हटवाया। इस दौरान एनएच 922 पर करीब आधा घंटा तक दोनों लेन में परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया था। आग पर पूरी तरह से काबू पाए जाने के बाद ही परिचालन बहाल हो सका। वहीं, इस घटना के बाद से चालक व खलासी फरार हो गए है। फिलहाल अगलगी के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है।   

पुलिस व अग्निशमन विभाग के प्रयासों की हो रही थी सराहना

इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस व अग्निशमन विभाग के प्रयासों की लोगों तथा वाहन चालकों ने जमकर सराहना की। लोगों का कहना था कि यदि आग बुझाने में थोड़ी सी चूक या विलंब हो जाती तो बड़ी परेशानी का कारण बन सकती थी। लोगों ने जान की बाजी लगा आग पर काबू पाने वाले पुलिसकर्मियों व फायरकर्मियों की प्रशंसा के साथ कहा कि इस तत्परता से कई जिंदगियां बच गई। 

क्या कहते है थानाध्यक्ष

इस संबंध में नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने कहा कि बिना किसी जान माल के नुकसान के ट्रक में लगी आग पर काबू पा लिया गया। यह पता करने की कोशिश की जा रही है ट्रक में आग कैसे लगी। वहीं हमें पता चला कि घटना की सूचना के बाद ट्रक मालिक की तबियत बिगड़ गई, हमने उन्हें आश्वसत कराया है कि वो संयम से काम लें।