हंकारपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हजारों की संपति जली

राजपुर थाना क्षेत्र के हंकारपुर गांव स्थित एक घर में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। यह घटना नथुनी राम के घर में घटित हुई है। इस घटना से पीड़ित का हजारों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया तथा घर के अंदर बंधी गयी भैंस भी गंभीर रूप से झुलस गई। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे, बगल में ही पशुओं का घर भी था। तभी अचानक देर रात कहीं से शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने उनके झोपड़ीनुमा घर में आग पकड़ लिया।

हंकारपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हजारों की संपति जली

केटी न्यूज/राजपुर 

राजपुर थाना क्षेत्र के हंकारपुर गांव स्थित एक घर में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। यह घटना नथुनी राम के घर में घटित हुई है। इस घटना से पीड़ित का हजारों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया तथा घर के अंदर बंधी गयी भैंस भी गंभीर रूप से झुलस गई। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे, बगल में ही पशुओं का घर भी था। तभी अचानक देर रात कहीं से शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने उनके झोपड़ीनुमा घर में आग पकड़ लिया।

धीरे-धीरे आग की लपटे तेज होकर विकराल रूप धारण कर लिया। जैसे ही वह तेज लौ के साथ जलना शुरू किया, तब तक किसी की नींद खुली और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। जिसकी आवाज सुनकर लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू कर दिया। तब तक उनके पड़ोसी मुराहु राम का भी घर इसकी चपेट में आ गया। हालांकि, ग्रामीणों की तत्परता से जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया, जिससे यह अन्य घरों में फैलने से बच गया।

इस घटना में नथुनी के घर में रखा अनाज, पशुओं का चारा, कपड़ा एवं कई अन्य आवश्यक सामान जलकर राख हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे वार्ड सदस्य अटल सिंह ने स्थिति का जायजा लेते हुए इसकी सूचना अंचल कर्मी को दिया। इन्होंने सरकार से उचित मुआवजा राशि की मांग भी किया है। बताया जाता है कि पीड़ित काफी गरीब परिवार से है।