मंगराव में फायरिंग कांड का आरोपी गुड्डू राय गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

राजपुर थाना क्षेत्र के मंगराव गांव में बीते 26 अक्टूबर को हुए फायरिंग कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजीव रंजन उर्फ गुड्डू राय के रूप में हुई है।

मंगराव में फायरिंग कांड का आरोपी गुड्डू राय गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

केटी न्यूज/राजपुर

राजपुर थाना क्षेत्र के मंगराव गांव में बीते 26 अक्टूबर को हुए फायरिंग कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजीव रंजन उर्फ गुड्डू राय के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही झब्बू राय उर्फ शैलेंद्र राय के दरवाजे पर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और फायरिंग में बदल गया। आरोप है कि गुड्डू राय सहित करीब एक दर्जन लोग दरवाजे पर चढ़कर जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्टल से फायरिंग की थी। इस दौरान पीड़ित पक्ष ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया था, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की। झब्बू राय की शिकायत पर एक नवंबर को गुड्डू राय, शुभम राय, आदित्य राय, अंशु राय, छोटे राय सहित चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गुड्डू राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि वीडियो फुटेज और प्राथमिकी के आधार पर अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है।