तेजस्वी यादव की हुंकार, “सरकारी नौकरी चाही की ना चाही” पर गूंज उठा बक्सर; युवाओं में दिखा जबरदस्त जोश
तेजस्वी यादव की हुंकार, “सरकारी नौकरी चाही की ना चाही” पर गूंज उठा बक्सर; युवाओं में दिखा जबरदस्त जोश -- कुल्हड़िया और चक्की की सभाओं में उमड़ा जनसैलाब, तेजस्वी ने कहा हर घर से एक को सरकारी नौकरी देंगे; कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना तिवारी व राजद प्रत्याशी शंभू सिंह यादव के लिए मांगा समर्थन

-- कुल्हड़िया और चक्की की सभाओं में उमड़ा जनसैलाब, तेजस्वी ने कहा हर घर से एक को सरकारी नौकरी देंगे; कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना तिवारी व राजद प्रत्याशी शंभू सिंह यादव के लिए मांगा समर्थन

केटी न्यूज/बक्सर।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक दो दिन पहले सोमवार को बक्सर जिला पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा दिखाई दिया। महागठबंधन के प्रमुख चेहरा और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभाओं ने माहौल में नई गर्मी भर दी। तेजस्वी यादव ने आज बक्सर विधानसभा क्षेत्र के कुल्हड़िया खेल मैदान और ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के चक्की में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित किया, जहां युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। मंच पर पहुंचते ही तेजस्वी ने अपनी खास शैली में भीड़ से सवाल दागा कि सरकारी नौकरी चाही की ना चाही, इस पर मैदान में मौजूद हजारों युवाओं ने एक स्वर में जवाब दिया कि एकदम चाही। यही सवाल-जवाब पूरे मैदान में गूंज गया और तेजस्वी ने भी जोश के साथ कहा कि तो तैयार रहिए, हमारी सरकार बनी तो हर घर से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
-- युवाओं और किसानों पर केंद्रित भाषण
तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में बेरोजगारी, पलायन और किसानों की बदहाली जैसे मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने वर्षों तक वादे सुने, लेकिन अब वक्त है कि युवाओं को उनका हक मिले।उन्होंने कहा कि बिहार के लाखों युवा रोजगार के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं। हमने वादा किया है कि सरकार बनते ही 10 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। नौजवान ही बिहार का भविष्य हैं और हम उन्हें मजबूती से खड़ा करेंगे।

-- बदलाव का वक्त आ गया है”
तेजस्वी यादव ने कहा कि अब बिहार को नई दिशा देने का वक्त आ गया है। उन्होंने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार जात-पात, धर्म या डर की राजनीति नहीं चलेगी। इस बार मुद्दा होगा नौकरी, शिक्षा और विकास का। जो सरकार युवाओं के भविष्य से खेल रही है, उसे अब घर बैठाना होगा।सभा के दौरान महागठबंधन समर्थकों की बड़ी भीड़ दिखाई दी। मंच के चारों ओर पार्टी झंडे, बैनर और पोस्टर लहरा रहे थे। महिलाएं, छात्र और किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे। तेजस्वी के मंच पर आते ही तेजस्वी यादव जिंदाबाद और बदलाव लाएंगे तेजस्वी के नारे से पूरा मैदान गूंज उठा।

-- कांग्रेस व राजद प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन
तेजस्वी यादव ने इस दौरान बक्सर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना तिवारी और राजपुर (सुरक्षित) से विश्वनाथ राम के पक्ष में वोट मांगा। जबकि चक्की में राजद प्रत्याशी शंभूनाथ सिंह के लिए उन्होंने कहा कि ये तीनों उम्मीदवार महागठबंधन की नीतियों और जनता के हक की लड़ाई लड़ने वाले लोग हैं।तेजस्वी ने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो बक्सर जिले की जनता को रोजगार, शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का लाभ मिलेगा।

-- तेरह सभाओं में से एक रही बक्सर की ऐतिहासिक रैली
तेजस्वी यादव ने बताया कि सोमवार को उन्हें 13 से अधिक चुनावी सभाओं को संबोधित करना है। समय की कमी के कारण भाषण को संक्षिप्त रखते हुए उन्होंने कहा कि अब हर मतदाता की जिम्मेदारी है कि एक-एक वोट सही जगह जाए। आपका वोट सिर्फ उम्मीदवार के लिए नहीं, बल्कि अपने भविष्य के लिए है।तेजस्वी यादव के भाषण के बाद सभा स्थल पर उत्साह की लहर दौड़ गई। युवा समर्थकों ने झंडे लहराते हुए “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” और “हर घर नौकरी वाली सरकार” के नारे लगाए।

कुल्हड़िया से लेकर चक्की तक तेजस्वी की जनसभाओं ने महागठबंधन के लिए माहौल को नई धार दी है। चुनाव से ठीक पहले बक्सर की यह भीड़ न सिर्फ तेजस्वी यादव के बढ़ते जनसमर्थन को दिखाती है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि बिहार का युवा अब रोजगार और बदलाव की राजनीति चाहता है।
