साइबर क्राइम के शिकार हुए भाजपा नेता सह अधिवक्ता

साइबर क्राइम के शिकार हुए भाजपा नेता सह अधिवक्ता

- क्रेडिट कार्ड का इंश्योरेंस पॉलिसी डिएक्टिवेट करने के नाम पर साइबर अपराधियों ने उड़ाए 25 हजार

केटी न्यूज/डुमरांव 

साइबर अपराधियों ने डुमरांव के भाजपा नेता सह अधिवक्ता राजीव कुमार भगत को अपना शिकार बनाया है। उनके मोबाईल पर फोन कर साइबर अपराधियों ने उनके क्रेडिट कार्ड का इंश्योरेंस पॉलिसी डिएक्टिवेट करने के नाम पर झांसे में ले 25 हजार रूपए उड़ा लिए है। पीड़ित ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग 10.45 बजे में मोबाइल संख्या 9097119813 पर फोन आया, जो खुद को स्टेट बैंक का अधिकारी बता रहा था।

उसने कहा कि सर आपका क्रेडिट कार्ड का इंश्योरेंस पॉलिसी अभी भी एक्टिवेट दिख रहा है, कस्टमर केयर से फोन आया कि नहीं, मैं बोला नहीं, इसी बीच बोला की कस्टमर केयर से एक लिंक मेरे व्हाट्सएप पर आया। जिसमें नाम, खाता संख्या, और शिकायत भरना था। मैने उसे भर दिया, तब वह फोन कर बोला कि आप इस पेज को खोलकर रखिए कॉल आएगा।

मैं पेज खोलकर कॉल आने का इंतजार करता रहा, इसी बीच मेरे मैसेज बॉक्स में मैसेज आ रहा था जिसमे ओटीपी के साथ 25000 रुपया एसबीआई डुमरांव की खाता संख्या 11747950305 से कटने की सूचना थी। जिसे देख मेरे होश उड़ गए तथा मैं तत्काल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डुमरांव ब्रांच में पहुंचकर इसकी शिकायत की। वही बैंक से ट्रांजेक्शन विवरण निकलवाया और साइबर सेल संख्या 1903 पर शिकायत दर्ज करवाया। अधिवक्ता ने

कहा कि इसका एफआईआर साइबर थाना बक्सर में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे इलाज कराने जाने के लिए किसी से उधार 30 हजार रूपया लिए थे। जिसे साइबर अपराधियों ने उड़ा लिया है। गौरतलब है कि ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही है। बावजूद पुलिस साइबर अपराध को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। जिससे साइबर अपराधियों के मनोबल बढ़े है।