अपराध की योजना बनाते दो गिरफ्तार, दो देशी कट्टा, पांच कारतूस बरामद
- गुप्त सूचना पर नैनीजोर पुलिस को मिली सफलताकेटी न्यूज/ब्रह्मपुर
नैनीजोर पुलिस ने शनिवार की रात गुप्त सूचना पर किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे भोजपुर जिले के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी महुआर गांव के एक घर से हुई है। उनके पास से दो देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस तथा दो मोबाईल बरामद हुआ है। आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस उन्हें जेल भेज चुकी है। जबकि पूछताछ के आधार पर उनका अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया है कि वे किस घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे थे। गिरफ्तार अपराधियों में भोजपुर जिले के धोबहा थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव के राकेश कुमार का पुत्र अंकित कुमार तथा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के विशुपुर गांव के विजय साह का पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष मो. फिरोज आलम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि महुआर के उमाशंकर सिंह के घर कुछ अपराधी किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे है। इस सूचना पर एक टीम गठित कर रात में ही छापेमारी करवाई गई। छापेमारी के दौरान घर के मुकेश व अंकित पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान दोनों के कमर से एक-एक देशी कट्टा मिला। उन्होंने कहा कि जिस घर में दोनों छिपे थे उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष ने अपराधियों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताया है।