18 एकड़ खेतों में लहलहा रहे अफीम की फसल को सुरक्षा बलों ने किया नष्ट

अफीम की खेती के खिलाफ अब पुलिस और आबकारी विभाग पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। इसी क्रम में औरंगाबाद ज़िले के मदनपुर थाना क्षेत्र के ढकपहरी पहाड़ के समीप की छापेमारी में बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें कार्रवाई के फलस्वरूप 18 एकड़ जमीन में लगे अफ़ीम की फसल को सुरक्षा बलों के द्वारा नष्ट कर दिया गया

18 एकड़ खेतों में लहलहा रहे अफीम की फसल को सुरक्षा बलों ने किया नष्ट

Public Opinion जनता ने BJP को लेकर जो कहा जानकर रह जाओगे दंग I BJP | MODI LIVE............

https://youtu.be/bJV2aYzVxuw

केटी न्यूज/पटना/औरंगाबाद। 

अफीम की खेती के खिलाफ अब पुलिस और आबकारी विभाग पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। इसी क्रम में औरंगाबाद ज़िले के मदनपुर थाना क्षेत्र के ढकपहरी पहाड़ के समीप की छापेमारी में बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें कार्रवाई के फलस्वरूप 18 एकड़ जमीन  में लगे अफ़ीम की फसल को सुरक्षा बलों  के द्वारा   नष्ट कर दिया गया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के द्वारा की गई। माना जा रहा है कि बिहार में शराबबंदी के बाद अन्य मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ी है। अफीम भी उसी रैकेट का एक हिस्सा है।

अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई के फलस्वरूप क़रीब 18 एकड़ में लगे अफ़ीम की फसल को जेसीबी एवं आधे दर्जन ट्रैक्टर से रौंद कर नष्ट कर, आग लगा दिया गया अफीम के खिलाफ़  निरंतर कार्रवाई जारी है। इसके पुर्व भी मामले में कई कुछ लोगों को गिरफ़्तार किया गया था तथा नामजद आरोपित बनाया गया था।

इस कार्रवाई सीआरपीएफ, एसटीएफ जिला पुलिस, उत्पाद विभाग एवं वन विभाग की टीम द्वारा की गई।