परिजनों का आरोप नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर की गई गला दबाकर हत्या, पुलिस बोली पीएम रिर्पोट का इंजतार

तेरह वर्षीय नाबालिग लड़की का शव मिलने से इलाके में हडकंप मच गया। परिजनों को शंका है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को फेंका गया है। सीतामढ़ी में नगर थाना क्षेत्र के चकमहिला इलाके में हुई है...........

परिजनों का आरोप नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर की गई गला दबाकर हत्या, पुलिस बोली पीएम रिर्पोट का इंजतार

केटी न्यूज/पटना/सितामढ़ी

शनिवार की देर शाम तेरह वर्षीय नाबालिग लड़की का शव मिलने से इलाके में हडकंप मच गया। परिजनों को शंका है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को फेंका गया है। सीतामढ़ी में नगर थाना क्षेत्र के चकमहिला इलाके में हुई है। परिजनों के आरोप पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा बताया जा रहा है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।टाउन थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि नाबालिग लड़की की गला दबाकर हत्या की गई है। घटना तब मासूम के माता-पिता घर पर नहीं थे। उसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतका के नानाके अनुसार उसकी मां घर पर नहीं थी और पिता भी कुछ देर के लिए बाहर निकले हुए थे। घर के पीछे का दरवाजा खुला था।

अपराधी गेट प्रवेश कर घटना को अंजाम देकर भाग गया हो। वो नतिनी हमेशा कहती थी कि नाना मैं पढ़ लिखकर एक दिन जरूर डाक्टर बनुंगी।