बारात में नाच के दौरान नर्तकी से हुए विवाद पर फायरिंग में दुल्हे के चचेरे भाई बक्सर के युवक को लगी गोली
बक्सर से आए बारात में नाच के दौरान नर्तकी से हुए विवाद को लेकर गांव के ही एक युवक द्वारा फायरिंग कर दी गई। जिसमें फायरिंग के दौरान दूल्हे के चचेरे भाई को गोली लग गई। जख्मी अधेड़ को गोली बाएं पैर में घुटने के नीचे लगी है। जिससे वह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा..............
केटी न्यूज/आरा।बक्सर
बक्सर से आए बारात में नाच के दौरान नर्तकी से हुए विवाद को लेकर गांव के ही एक युवक द्वारा फायरिंग कर दी गई। जिसमें फायरिंग के दौरान दूल्हे के चचेरे भाई को गोली लग गई। जख्मी अधेड़ को गोली बाएं पैर में घुटने के नीचे लगी है।
जिससे वह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। घटना भोजपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगही गांव की है।
पुलिस के अनुसार जख्मी अधेड़ की पहचान बक्सर जिला के कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव निवासी केसंतोष उपाध्याय 48 पिता स्व. मतवार उपाध्याय के रूप में हुई है। घटना को लेकर लोगों के बीच भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर दौड़कर भागने लगे। वही घटना की सूचना पाकर टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
जख्मी अधेड़ ने बताया कि उनके चचेरे भाई प्रभाकर उपाध्याय उर्फ मोनू उपाध्याय का बारात छोटकी सिंगही गांव निवासी सुरेश चंद्र पांडेय के घर आई थी और बारात में नाच का प्रोग्राम भी था। पूरी रात नाच प्रोग्राम बिल्कुल ठीक चला और लड़की पक्ष के लोग का बहुत बढ़िया सहयोग भी रहा की कही कुछ ना हो। लेकिन इसी बीच रविवार की अहले सुबह छोटकी सिंगही गांव के व्यक्ति द्वारा किसी बात को लेकर नर्तकी से विवाद हो गई तो उक्त व्यक्ति से उन्होंने कहा कि जाने दीजिए छोड़ दीजिए।
तभी उसने अपने कमर से हथियार निकाल कर फायरिंग कर दी। जिसमें फायरिंग के दौरान उन्हें गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से अस्पताल से आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। वही इस मामले में टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार युवक द्वारा अपने साथी को भगा दिया गया था। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है और अभी मामले की जांच चल रही है। जबकि इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकास सिंह ने बताया कि गोली से जख्मी एक अधेड़ व्यक्ति आए हैं उन्हें बाय साइड थाई में गोली लगी है ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है। डाक्टर ने बताया कि मरीज का हालत खतरे से बाहर है। बीपी व प्लस रेट स्टेबल है। हालांकि उन्हें ऑब्जर्वेशन में ही रखा जाएगा।