आमने सामने टकराई दो बाइक, दोनों सवार जख्मी

कोरानसराय थाना क्षेत्र के केसठ राजवाहा मार्ग पर मंगलवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों बाइक सावार जख्मी हो गए है। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने डायल 112 के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए अस्पतला पहंुंचाया।

आमने सामने टकराई दो बाइक, दोनों सवार जख्मी

केटी न्यूज/डुमरांव

कोरानसराय थाना क्षेत्र के केसठ राजवाहा मार्ग पर मंगलवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों बाइक सावार जख्मी हो गए है। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने डायल 112 के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए अस्पतला पहंुंचाया। 

जख्मियों की पहचान कोरानसराय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी बिट्टू महतो पिता सुरेन्द्र महतो तथा नावानगर थाना क्षेत्र के उसरा गांव निवासी सुल्तान धुनिया के रूप में की गई है।घटना के बाद से दोनों के परिवार में अफरा तफरी मच गई है। सूचना मिलते ही दोनों के स्वजन अस्पताल पहुंच इलाज कराने में जुट गए है। 

पुलिस की माने तो इस दुर्घटना में दोनों को गंभीर चोटे आई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोरानसराय थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने इसकी पुष्टि की है।