ओवरलोड ट्रक से टकरा टूटी पेड़ की सूखी टहनी, किशोर जख्मी
गुरूवार की सुबह नया भोजपुर स्थित पकवा इनार पर एक अप्रत्याशित घटना में एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
केटी न्यूज/डुमरांव
गुरूवार की सुबह नया भोजपुर स्थित पकवा इनार पर एक अप्रत्याशित घटना में एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया है। जख्मी किशोर की पहचान नया भोजपुर निवासी मो. जाहिद के 17 वर्षीय पुत्र राशिद खां के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार राशिद के पिता पकवा इनार के पास बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान चलाते है। सुबह करीब 10 बजे राशिद अपने पिता को नाश्ता पहुंचाने साइकिल से जा रहा था। जैसे ही वह दुकान के पास पहंुचा कि चोकर लदी एक ट्रक वहां से गुजरने लगी। ट्रक पर चोकर की बोरियां ओवरलोड थी, जिससे टकरा एक पेड़ की सूखी डाली टूटकर रशिद पर गिर गई तथा वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी किशोर के सर व कमर में गंभीर चोटें आई है। डॉक्टरों ने उसे सिटी स्कैन कराने के लिए रेफर किया है। घटना के बाद से परिजन काफी परेशान हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने जख्मी किशोर को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही ट्रक को घेेर चालक व खलासी को पकड़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया। वही, नया भोजपुर ओपी पुलिस ट्रक को जब्त कर थाने लाई। ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। चालक व खलासी को हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।