मोहनिया में हुई सड़क दुर्घटना में भोजपुरी गायक सह अभिनेता समेत आठ लोगों की माैत

मोहनिया में हुई सड़क दुर्घटना में भोजपुरी गायक सह अभिनेता समेत आठ लोगों की माैत

- कनटेनर ट्रक से स्कॉर्पियो में हुई भिड़त, मृतकों की शिनाख्त कर रही पुलिस

केटी न्यूज/बक्सर

मोहनिया थाना अंतर्गत शिवपुर में नेशनल हाई-वे-2 पर सड़क दुर्घटना में बक्सर के भोजपुरी गायक सह अभिनेता छोटू पांडेय समेत आठ लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू करने में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे अस्पताल भेज दिया और मरने वाले लोगों की शिनाख्त में जुट गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छोटू पांडेय अपने चाचा शशि पांडेय और लेखक सत्यप्रकाश मिश्रा उर्फ वैरागी के साथ अपनी टीम के साथ सासाराम की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रहते थे।

इस बीच जैसे ही उनका स्कॉर्पियो मोहनिया एनएच दो के पास देवकली गांव के समीप पहुंचा, वहां चालक से वाहन अनियंत्रित हो गया। जिसके कारण स्कॉर्पियो एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पार कर दूसरी ओर चला गया। जहां सामने से आ रही कंटेनर ट्रक से आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। नेशनल हाई-वे पर हुई भिषण दुर्घटना के कारण सड़क पर पूरी तरह से जाम लग गया।

जिसके बाद 112 पुलिस मौके पर पहुंची और वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर हालात को काबू करने में जुट गई। सड़क जाम को क्लियर कराते हुए पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पातल भेजा। साथ ही, घटना में मृत अन्य लोगों की शिनाख्त में जुट गई।