बक्सर लोकसभा क्षेत्र की जनता से मिल रहे प्यार व आशीवार्द से अभिभूत हूं - प्रो. अखिलेश दुबे

बक्सर लोकसभा क्षेत्र की जनता से मिल रहे प्यार व आशीवार्द से अभिभूत हूं - प्रो. अखिलेश दुबे

- भाजपा नेता अखिलेश दुबे ने किया बक्सर लोस के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा

केटी न्यूज/बक्सर

कम दिनों के प्रवास में ही बक्सर लोकसभा क्षेत्र की जनता से जो प्यार व आशीर्वाद मिला है, मैं उससे अभिभूत हूं। उक्त बातें सिमरी प्रखंड के दुबौली गांव निवासी तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा. अखिलेश दुबे ने केशव टाइम्स से कही। उन्होंने कहा कि वे पिछले 24 घंटे के दौरान लोकसभा क्षेत्र के कोरान सराय, इटाढ़ी, उनवास, परासी, धनसोई, महरौरा, खिरौली समेत करीब दर्जन भर गांवों का तूफानी दौरा कर किए।

इस दौरान हर गांव में आम जनता का उनसे भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है। उन्हांने बताया कि उनवांस में उन्होंने साहित्य के शिव आचार्य शिवपूजन सहाय के मूर्ति पर माल्यापर्ण भी किए। उन्होंने कहा कि मैं बक्सर का बेटा हूं तथा इस जिले के विकास में अपने योगदान के लिए मैं वर्षों से लालायित रहा हूं। यही कारण है कि अपनी मातृभूमि की सेवा तथा युवाओं को बेहतर शिक्षा,

रोजगार आदि दिलवाने के उदेश्य से ही मैं अब बक्सर आया हूं। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ चुनाव लड़ने या चुनाव तक ही अपनी भूमिका को सीमित नहीं रखने वाले है, बल्कि जल्दी ही प्रतियोगी छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग तथा उनके योग्यता के अनुसार रोजगार की व्यवस्था किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं निश्चित ही

बक्सर के विकास के लिए खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि मौका मिला तो बक्सर को स्मार्ट सिटी बनाने में कोई कसर नही छोडूंगा। उनकी सभा में उनवास मुखिया अशोक साह, मुन्ना चौबे, उपेंद्र गौतम, रामदयाल मिश्र, प्रो संतोष कुमार समेत कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता और संगठन से जुड़े लोग मौजूद थे।