महागठबंधन सरकार के एक साल पूरा होने पर भाजयुमो ने निकाला धिक्कार मार्च

महागठबंधन सरकार के एक साल पूरा होने पर भाजयुमो ने निकाला धिक्कार मार्च

केटी न्यूज/बक्सर

गुरूवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नीतीश तेजस्वी सरकार के 1 वर्ष पूरा होने पर धिक्कार मार्च निकाला गया। ज्योति चौक बक्सर से समाहरणालय तक निकले इस धिक्कार मार्च का नेतृत्व भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने किया। धिक्कार मार्च स्थानीय ज्योति प्रकाश  चौक से समाहरणालय पहुँचा। जहाँ पहुंच कर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौपा गया। मार्च के बाद सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सौरभ ने कहा कि बिहार की

लूट बंधन की सरकार का 1 साल पूरा हुआ। बिहार की जनता धिक्कार कर रही है। जनादेश का अपमान कर बिहार को लालटेन युग मे धकेलने का काम नीतीश कुमार ने किया है। 1 साल में बिहार का नाम खराब करने का काम चाचा भतीजा की सरकार ने किया है। बिहार की जनता भय और आतंक के साये में जी रही है।

बिहार में बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा सब लचर व्यवस्था की ओर अग्रसर है। बिहार में जंगलराज रिटर्न्स की शुरुवात हो गई है। बिहार की जनता जब सड़क पर अपने सवाल को उठाती है तो उसे लाठी और गोली मिल रही है। लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया जा रहा है। मार्च में सोनू ओझा, मालिकार्जुन राय, दीपक यादव,

अश्विनी तिवारी, अंकित सिंह, सौरभ चौबे, राहुल दुबे, अभिषेक पाठक, नीतीश तिवारी, सुशील सिंह पिन्टू, बिटु राय, अमर पाठक, पुरुषोत्तम सिंह, गौरव गिरी, प्रतीक सिंह, राकेश सिंह, ओमजी यादव, प्रतीक सिंह, शेखर सुमन, सोनू गिरी, विकास राय, रोहित मिश्र, गोल्डन पांडेय, अमोद पांडेय समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।