आईटीआई फिल्ड से बुनियादी स्कूल तक जाने वाली सड़क के निर्माण का डीएम ने लिया जायजा
- मापी करा ही निर्माण कराने का दिया निर्देश
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर के आईटीआई फिल्ड से बुनियादी स्कूल तक बन रही सड़क का डीएम अंशुल अग्रवाल ने गुरूवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की शिकायतों को भी सुना तथा सड़क निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रजनीकांत तिवारी को सड़क की मापी कराने के बाद ही निर्माण शुरू कराने को कहा। बता दें कि
डीएम के सामने स्थानीय निवासियों ने इस सड़क पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया था और बताया कि बिना अतिक्रमण हटाए ही इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे सड़क की चौड़ाई घट जाएगी। बता दें कि करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी व 54 फिट चौड़ी इस सड़क का निर्माण 12.2 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। लेकिन स्थानीय निवासी इस पथ पर अतिक्रमण की शिकायत कर रहे है। डीएम ने इस कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से
होना चाहिए। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी व एसडीओ धीरेन्द्र मिश्र को इस पथ की मापी करा अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद ही निर्माण कराने को कहा। डीएम के इस निरीक्षण से स्थानीय निवासियों में इस बात की उम्मीद जगी है कि अब इस सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप होगा। बता दें कि यह पथ चौसा प्रखंड को बक्सर रेलवे स्टेशन से जोड़ने के अलावे लोकल बाइपास के रूप में उपयोग में आती है। सड़क का निर्माण पहले भी हुआ था। लेकिन अब यह सड़क जर्जर हो गई थी।