सिमरी में बरामद हुआ लाखों का शराब, तस्कर फरार, लग्जरी वाहन जब्त
सिमरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के पड़री नियाजीपुर मार्ग स्थित सुंदरपुर मोड़ के पास से शराब लदी एक एसयूवी को जब्त किया है। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठा शराब तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस जब्त वाहन के नंबर के आधार पर तस्करों की शिनाख्त में जुट गई है। उक्त वाहन से 43 पेटी में कुल 371.52 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है,
केटी न्यूज/सिमरी
सिमरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के पड़री नियाजीपुर मार्ग स्थित सुंदरपुर मोड़ के पास से शराब लदी एक एसयूवी को जब्त किया है। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठा शराब तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस जब्त वाहन के नंबर के आधार पर तस्करों की शिनाख्त में जुट गई है। उक्त वाहन से 43 पेटी में कुल 371.52 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत लाखों रूपए आंकी गई है।
थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि शनिवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप के साथ तस्कर नियाजीपुर मार्ग से आ रहे है। इस सूचना पर उन्हें दबोचने के लिए सुंदरपुर मोड के पास पुलिस टीम को तैनात किया गया। लेकिन, शराब तस्करों ने पुलिस टीम को देख कुछ दूर पहले ही गाड़ी रोक अंधेरे का फायदा उठा भाग निकले।
थानाध्यक्ष ने बताया कि जब उक्त एसयूवी की तलाशी ली गई तो उसमें रखा 43 पेटी शराब बरामद हुआ। जिसके बाद वाहन को जब्त कर थाना लाया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर तस्करों की पहचान की जा रही है।