डुमरांव बीएमपी में शादी का झांसा दे महिला सिपाही का दो वर्षो तक किया यौन शोषण, तीन बार कराया गर्भपात, एफआईआर दर्ज
बिहार विशिष्ट विशेष सशस्त्र पुलिस - 04 ( बिसैप ) हरियाणा फार्म डुमरांव में पदस्थापित एक महिला जवान के साथ उसके साथी जवान ने शादी का झांसा दे दो वर्षों तक यौन शोषण किया, इस दौरान पीड़िता तीन बार गर्भवती भी हुई। तीनों बार अलग-अलग बहाना बना आरोपित सिपाही ने उसका गर्भपात करा दिया तथा बार-बार सामाजिक रूप से शादी करने का झांसा दे महिला सिपाही से दुष्कर्म करते रहा। यहीं नहीं पहली बार गर्भवती होने पर मई 2023 में आरोपित जवान उसे देवघर ले जाकर मंदिर में शादी भी किया था तथा कहा था कि मेरी बहन की शादी की वर्षगांठ है, जिसमें उसके ससुराल के लोग भी आए है।

- बिहार विशिष्ट विशेष सशस्त्र पुलिस बल में कार्यरत है आरोपित व पीड़िता, पहली बार गर्भवती होने पर बैजनाथ धाम मंदिर ले जाकर किया था शादी, मई 2025 में आरोपित ने कर लिया दूसरी शादी
- आरोपित फरार, विभाग ने किया सस्पेंड
केटी न्यूज/डुमरांव
बिहार विशिष्ट विशेष सशस्त्र पुलिस - 04 ( बिसैप ) हरियाणा फार्म डुमरांव में पदस्थापित एक महिला जवान के साथ उसके साथी जवान ने शादी का झांसा दे दो वर्षों तक यौन शोषण किया, इस दौरान पीड़िता तीन बार गर्भवती भी हुई। तीनों बार अलग-अलग बहाना बना आरोपित सिपाही ने उसका गर्भपात करा दिया तथा बार-बार सामाजिक रूप से शादी करने का झांसा दे महिला सिपाही से दुष्कर्म करते रहा। यहीं नहीं पहली बार गर्भवती होने पर मई 2023 में आरोपित जवान उसे देवघर ले जाकर मंदिर में शादी भी किया था तथा कहा था कि मेरी बहन की शादी की वर्षगांठ है, जिसमें उसके ससुराल के लोग भी आए है। मैं बाद में अपने परिवार वालों को तुम्हारे बारे में बता तुम्हे सामाजिक रूप से अपना लूंगा, लेकिन तीसरी बार गर्भपात करवाने के बाद जब पीड़िता सामाजिक रूप से शादी करने का दबाव बनाने लगी तो वह साफ मुकर गया तथा उसे धमकी देने लगा। इसी बीच उसने मई 2025 में दूसरी लड़की से शादी भी कर ली। इसकी जानकारी मिलते ही पीड़िता ने डुमरांव थाने में उक्त जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
- फरवरी 2023 को हुई थी दोनों की मुलाकात
पीड़िता पटना जिले की रहने वाली है। उसने डुमरांव पुलिस को दिए आवेदन में जिक्र किया है कि उसके साथ बिसैप में ही सिपाही के पद पर कार्यरत तथा मूल रूप से गया जिले के रहने वाले उमेश कुमार पिता गंगा यादव की मुलाकात फरवरी 2023 में हुई थी। इस दौरान वह मेरा नंबर ले लिया तथा बातचीत करने के साथ ही मुझे मैसेज भेजने लगा। वह मुझसे बार-बार मिलने की बात कहता था। पीड़िता का कहना है कि वह 27 अपै्रल 2023 को वाराणसी गई थी, उमेश भी मेरे पीछे वाराणसी चला गया। जहां, कैंट इलाके में एक होटल में कमरा लेकर मैं रूकी थी। इसी होटल में वह पहली बार मेरे साथ दुष्कर्म किया तथा विरोध करने पर वह मेरा हाथ पकड़ लिया था तथा मुंह भी ढंक लिया था। बाद में जब मैने इसकी शिकायत करने की बात कही तो वह रोने लगा और कहा कि मेरी नौकरी चली जाएगी, मैं तुमसे शादी कर लूंगा। मई 2023 में पता चला कि मैं गर्भवती हो गई हूं।
जब मैने यह बात उमेश को बताई तथा शादी करने का दबाव बनाई तो वह कहने लगा कि मेरी बहन के शादी का वर्षगांठ मेरे घर मनाया जा रहा है, जिसमें बहन के ससुराल के लोग भी आए है। मैं बाद में अपने घरवालों को तुमसे मिलवा दूंगा। इसी दौरान उसने दवा खिला मेरा गर्भपात करवा दिया। इसके बाद वह मुझे धोखे में रखने के लिए देवघर मंदिर में ले जाकर शादी करने का स्वांग भी रचाया, लेकिन मुझे अपने घर नहीं ले गया। पीड़िता का कहना है कि सितंबर 23 में वह दूसरी बार तथा सितंबर 24 में तीसरी बार गर्भवती हो गई। तीसरी बार गर्भवती होने पर वह मुझे पटना ले गया तथा चेकअप कराने के बहाने एक क्लीनिक में ले जाकर फिर से मेरा गर्भपात करा दिया। पीड़िता का कहना है कि तीसरी बार गर्भपात कराने के बाद वह मुझे अपनाने से इंकार करने लगा तथा आखिरकार मई 2025 में दूसरी लड़की से शादी कर लिया। इस संबंध में डुमरांव के प्रभारी थानाध्यक्ष मतेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपित जवान को विभाग द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। वह फिलहाल फरार चल रहा है। उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बहरहाल यह मामला पुलिस विभाग में लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है।