समावेशी शिक्षा के तहत बनारपुर कस्तूरबा विद्यालय की 26 मूकबधिर बच्चियों को मिला सुनने का सहारा

प्रखंड के बनारपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा एक सराहनीय पहल के तहत बुधवार की शाम पांच बजे कार्यक्रम का आयोजन कर मूकबधिर छात्राओं को हियरिंग एड (कान की मशीन) वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 26 बच्चियों को यह डिवाइस प्रदान किया गया, जिससे अब उन्हें संवाद और पढ़ाई में बड़ी सहायता मिलेगी।

समावेशी शिक्षा के तहत बनारपुर कस्तूरबा विद्यालय की 26 मूकबधिर बच्चियों को मिला सुनने का सहारा

केटी न्यूज/चौसा 

प्रखंड के बनारपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा एक सराहनीय पहल के तहत बुधवार की शाम पांच बजे कार्यक्रम का आयोजन कर मूकबधिर छात्राओं को हियरिंग एड (कान की मशीन) वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 26 बच्चियों को यह डिवाइस प्रदान किया गया, जिससे अब उन्हें संवाद और पढ़ाई में बड़ी सहायता मिलेगी।

इस अवसर पर जिला समावेशी शिक्षा के प्रधान डॉ. तेजबहादुर सिंह और चौसा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हर्षिकेश कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बच्चियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनके लिए समय-समय पर ऐसी पहलें होती रहेंगी।

कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने बच्चियों को हियरिंग एड के उपयोग और देखभाल से जुड़ी जरूरी जानकारियां दीं। साथ ही विद्यालय के शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे इन बच्चियों की विशेष आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षण पद्धति अपनाकर समावेशी शिक्षा के लक्ष्य को साकार कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिभावकों और ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह उपकरण इन बच्चियों के लिए जीवन में एक नया उजाला लेकर आएगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षिकाएं एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।