सेराज इद्रीसी बनें जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
समाज सेवी व नावानगर निवासी सेराज इद्रीसी को जदयू बक्सर जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष असरफ ने पत्र जारी कर इस बात जानकारी दी है।
केटी न्यूज/डुमरांव
समाज सेवी व नावानगर निवासी सेराज इद्रीसी को जदयू बक्सर जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष असरफ ने पत्र जारी कर इस बात जानकारी दी है। सेराज वर्ष 2000 से सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में सक्रिय रहे है, उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने से जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें कि इद्रीसी जिले के चर्चित चेहरा हैं, इनके अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्हें बधाई देने वालों में जदयू नेता अख्तर खान, सोहराब कुरैशी, अशफाक कुरैशी, शेखू खान, फिरोज खान, शाहबाज हाशमी, अफजल हाशमी, आफताब, रेहान अंसारी, सिद्धेश्वर चौधरी, अनीश अजहर, जावेद आलम, मुन्ना पाल, शाहिद अंसारी, सोनू इद्रीसी, विक्की भाई सहित अन्य शामिल है।