36 घंटे से जारी है ब्रह्मपुर विधायक के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी

36 घंटे से जारी है ब्रह्मपुर विधायक के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी

- दूसरे दिन भी चक्की स्थित आवास के बाहर मौजूद रहे दर्जनों समर्थक

केटी न्यूज/सिमरी

ब्रह्मपुर से राजद के विधायक शंभूनाथ यादव के पैतृक आवास तथा फ्लोर मिल के अलावे उनके सभी ठिकानों पर आयकर की छापेमारी पिछले 36 घंटे से जारी है। टीम द्वारा चक्की के भोला डेरा स्थित आवास सह फ्लोर मिल के अलावे, खरहाटांड़, बक्सर, पटना, बिहटा, आरा सहित उनके सभी 22 ठिकानों पर गुरूवार को पूरे दिन छापेमारी की गई।

इस दौरान विधायक शंभूनाथ तथा उनके परिजनों को गुरूवार को भी आयकर की टीम ने आवास में ही रोक कर रखा है। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी है। हालांकि, छापेमारी में क्या मिला है, इसकी जानकारी आयकर की टीम ने नहीं दिया है।

वैसे अबतक मिली जानकारी के अनुसार आयकर टीम को 50 करोड़ से अधिक के कर चोरी, लाखों रूपए नगद, भारी मात्रा में आभूषण, रिश्तेदारों तथा करीबियों के नाम पर बेनामी संपति तथा उनसे लेन देन के साक्ष्य मिले है। जिस कारण विधायक की मुश्किलें बढ़ गई है।

छापेमारी के दौरान उनके आवास के बार पूरे दिन समर्थकों की भारी भीड़ लगी रही। बता दें कि शंभू यादव पिछले दो विधान सभा चुनाव से राजद का प्रतिनिधित्व करते आ रहे है।

उन्हें मजबूत जनाधार वाला नेता माना जाता है। उनपर आयकर का शिंकजा कसने के बाद इसका बड़ा असर आगामी चुनाव में पड़ सकता है, ऐसा राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है। दूसरी तरफ इस छापेमारी से उनके समर्थकों में आक्रोश व्याप्त है।