बलिहार हाई स्कूल के खेल मैदान में बनेगा मिनी स्टेडियम, निरीक्षण करने पहुंचे डीपीआरओ
115 मीटर लंबा व 95 मीटर चौड़े स्टेडियम निर्माण के लिए मैदान को हरी झंडी मिलने के बाद शीघ्र शुरू होगा निर्माण
केटी न्यूज/सिमरी
स्थानीय प्रखंड के बलिहार हाई स्कूल के खेल मैदान में मिनी स्टेडियम का निर्माण होगा। गुरूवार को जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की टीम ने इस मैदान का निरीक्षण कर मिनी स्टेडियम निर्माण की संभावनाओं को तलाशा। टीम में बक्सर डीपीआरओ उमेश कुमार भारती, सिमरी सीओ आदित्य कुमार शामिल थे। वही बलिहार हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक उमेश सिंह, शिक्षक अशोक सिंह, राजस्वकर्मी केके ओझा, बीडीसी अंगद सिंह तथा स्थानीय अमीन भी मौके पर मौजूद थे।
अधिकारियों द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर ही इस मैदान का चयन जिला प्रशासन द्वारा मिनी स्टेडियम के लिए किया जाएगा। इसके बाद इसका प्रस्ताव राज्य सरकार व खेल मंत्रालय को भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद स्टेडियम निर्माण शुरू हो जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के किशोरों तथा युवाओं के कौशल को निखारने तथा उन्हें खेलकूद की अपनी क्षमताओं को तराशने के लिए मैदान उपलब्ध कराने की नियत से राज्य सरकार द्वारा मिनी स्टेडियम निर्माण की योजना बनाई गई है।
गुरूवार को अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किए जाने से स्थानीय ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बलिहार हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि डीपीआरओ व सीओ द्वारा इस मैदान का निरीक्षण कर संतोष जताया गया है। उन्होंने उम्मीद जताया कि इस मैदान का चयन मिनी स्टेडियम के लिए होगा। बता दें कि मिनी
स्टेडियम निर्माण के लिए 115 मीटर लंबा व 95 मीटर चौड़ा मैदान की आवश्यकता होती है। जो इस हाई स्कूल के खेल मैदान में मौजूद है। इस कारण भी यह उम्मीद जताया जा रहा है कि निरीक्षण के बाद इसका चयन आसानी से हो जाएगा। वही बीडीसी अंगद सिंह ने कहा कि मिनी स्टेडियम का निर्माण होने से इलाके के युवाओं को अपना खेल कौशल निखारने में मदद मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम दियारा क्षेत्र के युवाओं के लिए वरदान साबित हो सकता है।