ऑपरेशन रेल प्रहरी : दिल्ली पुलिस कि सूचना पर बक्सर में आठ वर्षीय बच्ची हुई बरामद, किडनैपर गिरफ्तार

बक्सर आरपीएफ और जीआरपी ने ऑपरेशन रेल प्रहरी के तहत एक किडनैपिंग का मामला सुलझाया है। जिसमें बक्सर आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त अभियान चला कर एक आठ वर्षीय अपहृत बच्ची को बरामद करते हुए अपरहणकर्ता को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपहरणकर्ता समस्तीपुर जिला के वासरीगंज निवासी रोहित कुमार बताया जा रहा है।

ऑपरेशन रेल प्रहरी : दिल्ली पुलिस कि सूचना पर बक्सर में आठ वर्षीय बच्ची हुई बरामद, किडनैपर गिरफ्तार

- दिल्ली पुलिस के डीसीपी की सूचना पर बक्सर आरपीएफ और जीआरपी ने बच्ची को किया बरामद

- दिल्ली से अपहरण कर अपने मित्र के रिश्तेदार को बेचना चाहता था आरोपी

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर आरपीएफ और जीआरपी ने ऑपरेशन रेल प्रहरी के तहत एक किडनैपिंग का मामला सुलझाया है। जिसमें बक्सर आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त अभियान चला कर एक आठ वर्षीय अपहृत बच्ची को बरामद करते हुए अपरहणकर्ता को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपहरणकर्ता समस्तीपुर जिला के वासरीगंज निवासी रोहित कुमार बताया जा रहा है। 

घटना के संबंध में बक्सर आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि रेल उपाधीक्षक दानापुर और दिलदारनगर आरपीएफ इंस्पेक्टर से सूचना मिली थी कि गाड़ी संख्या 19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस से एक किडनैपर एक आठ वर्षीय बच्ची को दिल्ली से किडनैप करके समस्तीपुर ले जा रहा है। सूचना मिलते ही उक्त गाड़ी में आरपीएफ व जीआरपी जवान बक्सर स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही बोगियों की तलाशी लेने लगे। लेकिन, उन्हें कुछ हाथ न लगा। इसी बीच दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने सूचना दी कि वो अपहरणकर्ता और अपहृत बच्ची डाउन मादला टाउन स्पेशल फेयर ट्रेन (03414) में है। जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम हरकत में आ गई। सूचना के आधार पर पर मादला टाउन स्पेशल फेयर ट्रेन का लोकेशन ट्रैक किया गया। इस बीच गाड़ी रघुनाथपुर पहुंची। जहां पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ट्रेन में चढ़ी। जिसके बाद जवानों ने एक एक बोगी की तलाशी शुरू की। सर्च अभियान के दौरान अपहरणकर्ता और अपहृत बच्ची दोनों को बरामद किया गया। इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने बच्ची और अपहरणकर्ता रोहित कुमार को दबोच लिया। जिसके बड़ा दोनों की तस्वीर व्हाट्सएप पर दोनों की भेज दिल्ली पुलिस से सत्यापन करण बाद अपहरणकर्ता और अपहृत बच्ची को आरपीएफ पोस्ट बक्सर लाया गया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अनुसार किडनैपर दिल्ली में रहकर काम करता था। इसने अपने मित्र के साथ मिलकर इस बच्ची को कुछ रुपए के लिए अपने मित्र के रिश्तेदार को बेचने के लिए अपरहण किया था। जिनका कोई बच्चा नहीं था। लेकिन दिल्ली पुलिस की सूचन तथा आरपीएफ व जीआरपी टीम की तत्परता से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया। टीम में उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, हेड कांस्टेबल बृजेश राय, कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल श्याम नारायण सिंह यादव, सिपाही/37 रंजय कुमार (जीआरपी शामिल थे)। बच्ची के अपहरण की घटना को लेकर दिल्ली के फतेहपुर बीरी थाना में मामला पंजीकृत है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के आने के बाद उन दोनों को सुरक्षित सौंपा गया।