जिले के 11 विद्यालयों का होगा कायाकल्प, लगाए जाएंगे 1100 पौधे
केन्द्रीय कर आयुक्त डा यशोवर्द्धन पाठक ने दी जानकारी
- चिन्हित विद्यालयों में पीएम स्वच्छता फंड से 51 शौचालयों का नवीनीकरण के साथ किए जाएंगे कई काम
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर जिले के 11 सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है। इसके तहत चयनित विद्यालयों में कुल 51 शौचालयों के नवीनीकरण के साथ ही उनके पेयजल आपूर्ति के लिए मोटर लगाने व पाइप बिछाने का काम किया जाएगा। इसके अलावे चाहरदीवारी निर्माण, रंग रोगन आदि भी करवाया जाएगा। कई विद्यालयों में इसकी शुरूआत हो भी चुकी है। केन्द्रीय कर आयुक्त ( अंकेक्षण) डाॅ. यशोवर्द्धन पाठक ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह कार्य केन्द्रीय कर अंकेक्षण आयुक्तालय पटना द्वारा प्रधानमंत्री स्वच्छता फंड से करवाया जा रहा है। इस दौरान चिन्हित किए गए प्रत्येक विद्यालयों में 100-100 वृक्ष भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान तथा जलजीवन हरियाली के तहत ऐसा किया जा रहा है।
केन्द्रीय कर आयुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी विद्यालयों में आज भी कई सुविधाओं की कमी है। जिसका असर छात्रों के सर्वांगीण विकास पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के छात्रों के विकास के लिए जरूरी है कि उन्हें भी निजी विद्यालयों की तरह हर आधुनिक सुविधाएं मिले। जिससे उनका आत्म विश्वास बढ़ेगा। बता दें कि पिछले महीने केन्द्रीय कर आयुक्त ने जिले के सिमरी अंचल स्थित कन्या मध्य विद्यालय नियाजीपुर में चार शौचालयों का नवीनीकरण के साथ ही मोटर लगाने, पाइप से जलापूर्ति देने, चाहरदीवारी का निर्माण तथा विद्यालय का रंगरोगन करा उसका कायाकल्प किया किया था। इसी से उत्साहित हो अंकेक्षण आयुक्तालय द्वारा पीएम स्वच्छता फंड से बक्सर के अन्य 11 विद्यालयों के कायाकल्प का निर्णय लिया गया है। वही इसकी जिम्मेवारी भी कर आयुक्त को सौंपी गई है। इन विद्यालयों का हो रहा है कायाकल्प
मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय कर आयुक्तालय द्वारा जिले के जिन 11 विद्यालयों का चयन किया गया है, उसमें 6 कन्या मध्य विद्यालय, 3 उच्च विद्यालय व दो मध्य विद्यालय शामिल है। कर आयुक्तालय द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार पीएम स्वच्छता फंड से सिमरी अंचल के कन्या मध्य विद्यालय दुल्हपुर, कन्या मध्य विद्यालय बलिहार, कन्या मध्य विद्यालय नगपुरा, कन्या मध्य विद्यालय डुमरी व कन्या मध्य विद्यालय ढकाईच का जबकि सदर प्रखंड से कन्या मध्य विद्यालय उमरपुर का चयन किया गया है। इसके अलावे सिमरी अंचल के मध्य विद्यालय नियाजीपुर व नावानगर अंचल के मध्य विद्यालय चकौड़ा के साथ ही उच्च विद्यालय सिमरी, उच्च विद्यालय अर्जुनपुर तथा उच्च विद्यालय बक्सर का चयन भी इस योजना के तहत किया गया है। केन्द्रीय कर आयुक्त ने बताया कि इन विद्यालयों में फिलहाल 51 शौचालयों का नवीनीकरण, पाइप लाइन से पानी की व्यवस्था करने, मोटर लगाने, रंग रोगन आदि का काम शुरू भी कर दिया गया है।