मिली सफलता : भोजपुर में दूध कारोबारी सहित दो लोगों से लूट में तीन अपराधी गिरफ्तार
- 13 मार्च को आधे घंटे के अंतराल पर दो कारोबारियों से लूट की घटना को दिया था अंजाम
केटी न्यूज/आरा : जिले के संदेश थाना क्षेत्र के भटौली मोड़ के समीप दूध कारोबारी से लूटपाट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूट का मोबाइल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार लुटेरों में गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवा निवासी जवाहिर रजक का पुत्र बिट्टू कुमार, सुनील पासवान का पुत्र चंद्रभूषण पासवान और अगिआंव निवासी सुभाष सिंह का पुत्र रितेश कुमार है। तीनों ने लूटपाट में शामिल होने की बात भी स्वीकार कर ली है। एसपी प्रमोद कुमार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि 13 मार्च की शाम करीब चार बजे संदेश थाना क्षेत्र के भटौली मोड़ के पास फुलाड़ी गांव निवासी दूध कारोबारी विजय सिंह और जनेशरा गांव निवासी उमेश सिंह से अपराधियों द्वारा लूटपाट की गई थी। दोनों से बारी से लूटपाट की गयी थी।विजय सिंह मारपीट कर चार हजार नकदी और मोबाइल जबकि उमेश सिंह से एक मोबाइल छीन लिया गया था। उस संबंध में संदेश थाना में विजय सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उसके बाद कांड के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी सूत्र और लोकल इनपुट के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटे गए सामान को बरामद करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों लुटेरों ने अगिआंव बाजार स्थित मोबाइल दुकानदार से मोबाइल का लॉक तोड़ने और बेचने में संलिप्तता स्वीकार की है छापेमारी टीम में संदेश थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।