स्टेट बैंक की एटीएम मशीन काट अपराधी ले उड़े सात लाख रुपए नकद, पुरी घटना सीसीटीवी में कैद

स्टेट बैंक की एटीएम मशीन काट अपराधी ले उड़े सात लाख रुपए नकद, पुरी घटना सीसीटीवी में कैद

केटी न्यूज/आरा

भोजपुर में गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव मोड़ स्थित एसबीआई के एटीएम के कैश बॉक्स को काट चोर करीब सात लाख रुपए उड़ा ले गए। चोरी की वारदात शुक्रवार अहले सुबह करीब पौने चार बजे की बताई जा रही है। चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे छिड़का और फिर अलार्म का तार काट। उसके बाद गैस कटर से महज 20 से 25 मिनट में एटीएम के कैश बॉक्स को काट पैसे ले भागे। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है।

घटना की सूचना मिलने पर जब तक पुलिस पहुंचती, तबतक काफी देर हो चुकी और चोर आराम से भाग चुके थे। चोरों की संख्या तीन से पांच बताई जा रही है। उनमें मुंह बंधा एक चोरों फुटेज में दिखाई दे रहा है। चोरों की गिरफ्तारी को एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।

इधर, एटीएम काटने और चोरी की पहली घटना से गड़हनी में सनसनी मची है। गड़हनी थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता व चरपोखरी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा मामले की जांच में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि चोर करीब पौने चार बजे आरा सासाराम स्टेट हाइवे किनारे स्थित एक मार्केट में स्थित एटीम बूथ में पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज पर स्प्रे छिड़का,

अलार्म का तार का काटा और गैस कटर से कैश बॉक्स काट पैसे की चोरी कर ली। घटना स्थल मौके पर एटीएम के कुछ टुकड़े भी गिरे थे, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज मिला है। उसमें अपराधियों के फोटो व वीडियो हैं।

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित कर दी गयी है। एसपी ने कहा कि सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।