अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएं, भटकाव से दूर रहें: आलोक रंजन

आज के बच्चे अपने भविष्य के प्रति ज्यादा सचेत नजर आ रहे हैं। उनकी बातों में आत्मविश्वास की झलक दिख रही है। जीवन में सफलता पाने के लिए आत्मविश्वास का होना बेहद जरूरी है। यह बात 2001 बैच के आईएएस टॉपर, व जाम्बिया के राजदूत आलोक रंजन झा ने कही।

अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएं, भटकाव से दूर रहें: आलोक रंजन

जाम्बिया के राजदूत और कस्टम कमिश्नर ने एमपी हाईस्कूल और अन्य स्कूल में छात्र-छात्राओं से की भेंट 

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को दिया सफलता का मंत्र 

केटी न्यूज बक्सर 

आज के बच्चे अपने भविष्य के प्रति ज्यादा सचेत नजर आ रहे हैं। उनकी बातों में आत्मविश्वास की झलक दिख रही है। जीवन में सफलता पाने के लिए आत्मविश्वास का होना बेहद जरूरी है। यह बात 2001 बैच के आईएएस टॉपर, व जाम्बिया के राजदूत आलोक रंजन झा ने कही।

वह मंगलवार को एमपी हाईस्कूल में मुख्यमंत्री निश्चय कार्यक्रम योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर वह छात्र-छात्राओं से मुखातिब हुए। उन्होंने युवाओं को सफलता का मंत्र साझा किया। कहा कि अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएं। भटकाव से दूर रहें।

जीवन में लक्ष्य तय करें और उसे पाने के लिए हरसंभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि केवल सरकारी नौकरी पाने का ही प्रयास किया जाए। हरेक क्षेत्र में संभावनाएं हैं, बस जरूरी है अपनी क्षमता और रुचि के अनुसार इसका चयन करना। उन्होंने गुरुमंत्र दिया कि आप जिस पोजिशन पर हैं, हमेशा उससे आगे बढ़ने की कोशिश करें। इसके लिए पहले खुद को साबित करना होगा, इसके बाद आपकी योग्यता आपको नए मुकाम हासिल करने में मदद करेंगी। 

इस मौके पर मौजूद बिहार-झारखंड के कस्टम कमिश्नर डॉ. यशोवर्द्धन पाठक ने कहा कि पूरे विश्व में आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भारत जिस तेजी से उभर रहा है, इसमें कहीं न कहीं शिक्षा का बड़ा योगदान है। आज के दौर में शिक्षा का बड़ा महत्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी मानना है

कि शिक्षा के बल पर ही विश्व गुरु बना जा सकता है। दोनों अधिकारियों ने सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर अंतर्गत जयनाथ महर्षि उपमन्यू +2 उच्च विद्यालय में भी छात्र-छात्राओं से रू-ब-रू हुए। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के अंतर्गत संबंधित कार्य एवं टॉयलेट निर्माण कार्य आदि का निरीक्षण किया।