प्रखंड व अंचल कार्यालय के लिए चयनित भूमि पर भवन निर्माण की बाधाओं को शीघ्र करें दूर - एसडीएम

एसडीएम राकेश कुमार ने मंगलवार को चौगाईं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दाखिल-खारिज, परिमार्जन, भू-लगान के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की तथा राजस्वकर्मियों के लागिंग की जांच भी की। इस दौरान एसडीएम ने इन कार्यों में तेजी लाने का निर्देश सीओ गौतम कुमार को दिया और कहा कि आम जनता की शिकायतों तथा अंचल के कार्यों का निष्पादन निर्धारित समय में पूरा करना है।

प्रखंड व अंचल कार्यालय के लिए चयनित भूमि पर भवन निर्माण की बाधाओं को शीघ्र करें दूर - एसडीएम

- एसडीएम ने किया चौगाईं अंचल कार्यालय का निरीक्षण, दाखिल-खारिज, परिमार्जन व भू-लगान वसूली में तेजी लाने का दिया निर्देश

केटी न्यूज/चौगाईं

एसडीएम राकेश कुमार ने मंगलवार को चौगाईं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दाखिल-खारिज, परिमार्जन, भू-लगान के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की तथा राजस्वकर्मियों के लागिंग की जांच भी की। इस दौरान एसडीएम ने इन कार्यों में तेजी लाने का निर्देश सीओ गौतम कुमार को दिया और कहा कि आम जनता की शिकायतों तथा अंचल के कार्यों का निष्पादन निर्धारित समय में पूरा करना है। 

वहीं, उन्होंने चौगाईं प्रखंड व अंचल कार्यालय के लिए बनने वाले नये भवन के प्रगति की समीक्षा की तथा सीओ को निर्देश दिया कि जिस भू-भाग का चयन अंचल व प्रखंड कार्यालय के निर्माण के लिए किया गया है, उसके भू-दाताओं के साथ शीघ्र बैठक कर उनसे एलपीसी लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय का भवन निर्माण शुरू कराने के लिए जरूरी है कि अधिगृहित किए गए भूमि का एनओसी मिल जाए। उन्होंने सीओ से इसे प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया।

गौरतलब हो कि स्थापना काल से अब तक चौगाईं का प्रखंड व अंचल कार्यालय छोटी सी जगह में संचालित किया जाता है। जिस कारण कर्मियों को अपने कार्यों के निष्पादन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि, निरीक्षण के दौरान एसडीएम के आज के रूख को देख अब यह अनुमान लगाया जाने लगा है कि शीघ्र ही चौगाईं प्रखंड व अंचल कार्यालय का अपना भवन होगा।