दो दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेला का हुआ समापन

बक्सर के अभियंत्रण कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय विज्ञान मेले का समापन हो गया है। समापन समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डीडीसी डॉ. महेन्द्र पाल मौजूद थे।

दो दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेला का हुआ समापन

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर के अभियंत्रण कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय विज्ञान मेले का समापन हो गया है। समापन समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डीडीसी डॉ. महेन्द्र पाल मौजूद थे। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में इस जिला स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से कौशल दिखाया गया।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भाग लेगा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला प्रतिभागी 

बाल मेले के दौरान प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक मॉड्यूल बना उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डीडीसी समेत सभी आगत अतिथियों ने छात्रों द्वारा बनाए गए मॉड्यूल की जमकर सराहना की। इस दौरान ग्रुप 7 के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर की मानसी एवं अनामिका ने फायर फाइटिंग रोबोट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्रुप 2 के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर के रोहित कुमार एवं सुशांत कुमार ने मैकेनिकल स्क्ेयर क्रो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप 18 के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर के आजाद अंसारी, रोशन शर्मा, आदित्य रंजन, तनुजा कुमारी, सत्यम कुमार, अंकित कुमार, रौशन कुमार ने हाइड्रोलिक ब्रिज में तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप 13 के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर के आकाश श्रीवास्तव एवं सौम्य श्रीवास्तव ने एंटी स्लीप अलार्म सिस्टम में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।  ग्रुप 14 के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर के ऋषभ रंजन, विष्णु महाराज, नितिन कुमार, आदित्य प्रकाश, आलोक राज, लोकेश शिवम, बृजेश कुमार, संध्या कुमारी, कुमार अभिषेक रंजन, विशाल कुमार ने अर्थोक्वीक रेसिस्टेंट बिल्डिंग में पाचवां स्थान प्राप्त किया।

जिला स्तरीय विज्ञान मेला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयनित किया गया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, प्राचार्य राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।