अधिक से अधिक मतदाताओं के मतदान से ही मजबूत होगा लोकतंत्र - जिलाधिकारी
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जीविका समूहों और आईसीडीएस द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत महिलाओं और युवाओं को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न प्रखंडों में आकर्षक गतिविधियां आयोजित की गईं।

-- मतदाता जागरूकता अभियान में जीविका दीदियों और आईसीडीएस ने दिखाई दिलचस्पी
-- आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेहंदी व रंगोली से दिया मतदान का संदेश
केटी न्यूज/बक्सर
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जीविका समूहों और आईसीडीएस द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत महिलाओं और युवाओं को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न प्रखंडों में आकर्षक गतिविधियां आयोजित की गईं।
जिले के कई प्रखंडों में जीविका दीदियों ने अपने केंद्रों पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें महिलाओं और युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी मेहंदी डिज़ाइनों में मतदान, लोकतंत्र और जागरूकता से जुड़े संदेशों को उकेरकर सभी को मतदान के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर जीविका समूहों ने पहले मतदान, फिर जलपान और हर वोट है जिम्मेदारी, लोकतंत्र की मजबूती हमारी जैसे नारों के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाई।
इसी क्रम में आईसीडीएस के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सेविकाओं और स्थानीय महिलाओं ने मतदान हमारा अधिकार थीम पर आकर्षक रंगोलियां बनाईं। इन रंगोलियों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को अपने मताधिकार के महत्व से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं, युवाओं और प्रथम बार मतदाता बनने जा रही युवतियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। जिला प्रशासन का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की इस लहर से मतदान प्रतिशत में निश्चित रूप से वृद्धि होगी।
इस अवसर पर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है जब अधिक से अधिक मतदाता जागरूक होकर मतदान में भाग लें। महिलाओं की भागीदारी से यह अभियान और प्रभावशाली बनेगा। वहीं, उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी ने जीविका दीदियों और आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता फैलाने में इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इनके सहयोग से हर गांव में लोकतंत्र का संदेश पहुंच रहा है।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों से मतदान अवश्य करें तथा लोकतंत्र को सशक्त बनाएं का संकल्प दिलाया गया। प्रशासन ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम आगामी दिनों में भी जिले के सभी प्रखंडों में निरंतर रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि हर मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे और लोकतंत्र को सशक्त बनाए। मतदाता जागरूकता अभियान में जीविका दीदियों और आईसीडीएस की भागीदारी रही।