कोईलवर तटबंध से 10 किग्रा मांस के साथ एक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
सोमवार को तिलक राय के हाता ओपी क्षेत्र के कोईलवर तटबंध से ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को 10 किलो मांस के साथ पकड़ स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि वह प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहा था। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
- कुछ दिन पहले नया भोजपुर ओपी के चिलहरी गांव से भी मांस के साथ तीन लोग हुए थे गिरफ्तार
केटी न्यूज/डुमरांव
सोमवार को तिलक राय के हाता ओपी क्षेत्र के कोईलवर तटबंध से ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को 10 किलो मांस के साथ पकड़ स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि वह प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहा था। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि मांस के सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है। मांस के साथ गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रामदास राय के डेरा ओपी क्षेत्र के सहियार निवासी रोहित नट के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार वह थैले में मांस लेकर कोईलवर तटबंध के रास्ते जा रहा था। जैसे ही वह नियाजीपुर से आगे बढ़ा तथा लचकहवा पुल के पास पहुंचा कि शक के आधार पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया तथा तलाशी के क्रम में उसके पास से मांस बरामद हुआ। ग्रामीणों का शक का था कि यह मांस प्रतिबंधित है। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की तथा उसे पुलिस को सौंप दिया। बता दें कि नवरात्र के समय नया भोजपुर ओपी के चिलहरी गांव में भी एक पंडाल के पास से मांस के साथ तीन लोगों को पकड़ा गया था।
इस संबंध में तिलक राय के हाता ओपी प्रभारी लालबाबू सिंह ने कहा कि बरामद मांस का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। हालांकि उन्होंने इसे प्रतिबंधित मांस होने से इंकार किया है।