तालाब में चुना के जगह नप के मजदूरों डाला ब्लीचिंग पाउडर, मर गई सैकड़ो मछलियां
NAP workers put bleaching powder in place of chuna in the pond, hundreds of fish die
जंगलीनाथ शिवमंदिर तालाब में पाली गई मछलियां
मंदिर समिति तथा श्रद्धालुओं में गहराया आक्रोश
नगर के जंगलीनाथ शिवमंदिर के तालाब में छठ की सफाई के नाम पर नगर परिषद के मजदूरों द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किए जाने से मछलियां मर गई है। मछलियों को मंदिर समिति ने पाला था। मरी हुई मछलियां रोहू तथा कतला प्रजाति की थी। मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े प्रो सुभाष चंद्रशेखर ने 30 से 35 मछलियों के मरने की पुष्टि की है। जबकि सूत्रों ने बताया कि सैकड़ो की तादात में मछलियां मर गई है। जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम नप के सफाई कर्मी जंगलीनाथ शिवमंदिर पहुंच सफाई अभियान चलाए था तालाब के पानी को साफ करने के लिए उसमें चुना की जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर दिए। शनिवार की सुबह तालाब में मरी हुई मछलियां उतराने लगी। जिसे देख मंदिर समिति सकते में आ गई। तत्काल इसकी खबर समाजसेवी व मंदिर समिति के अग्रणी राज सिंह को दी गई। उन्होंने बाजार से आक्सीजन का टैबलेट मंगवा तालाब में डाला इसके अलावा मोटर चला तालाब के जलस्तर को बढ़ाने का प्रयास किया गया ताकी जहर का असर कम हो सके। इस घटना के बाद श्रद्धालुओं तथा मंदिर समिति में नप के प्रति गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इस तालाब पाली गई मछलियों को कोई मारता नहीं है। पूजा करने आने वाले श्रद्धालु उन्हंे नियमित दाना खिलाते है। हालांकि नगर परिषद ने इस तालाब में ब्लीचिंग पाउडर डालने से इंकार किया है। लेकिन मंदिर समिति ने बताया कि इस बार चुना के बदले नप द्वारा ब्लीचिंग का छिड़काव कर दिया गया है।