फुटपाथी संघ आज बैठेगा अमरण अनसन पर

फुटपाथी संघ 9 अप्रैल 2025 से पुराने नगर परिषद कार्यालय परिसर में अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर आमरण अनसन पर बैठने जा रहा है। हालांकि इसे एसडीओ मनीष कुमार ने केवल दो दिन ही का आदेश दिया है। मंगलवार को फुटपाथी संघ के अध्यक्ष मिंटू हाशमी, राजेन्द्र पाल, पवन कुमार सहित अन्य ने अमरण अनसन के लिये तैयरी करने में लगे।

फुटपाथी संघ आज बैठेगा अमरण अनसन पर

- पुराने नप कार्यालय परिसर में अपने पांच सूत्री मांग को लेकर करेगा अमरण अनसन

केटी न्यूज/डुमरांव 

फुटपाथी संघ 9 अप्रैल 2025 से पुराने नगर परिषद कार्यालय परिसर में अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर आमरण अनसन पर बैठने जा रहा है। हालांकि इसे एसडीओ मनीष कुमार ने केवल दो दिन ही का आदेश दिया है। मंगलवार को फुटपाथी संघ के अध्यक्ष मिंटू हाशमी, राजेन्द्र पाल, पवन कुमार सहित अन्य ने अमरण अनसन के लिये तैयरी करने में लगे।

इस दौरान फुटपाथी दुकानदारों से संपर्क बनाते हुए देखा गया। इनका पांच सूत्री मांग पत्र फुटपाथी दुकानदारों के से जुड़ा हुआ है। इनके पांच सूत्री मांग पत्र में ई-श्रम कार्ड पर एक हजार रूपया प्रतिमाह श्रमिकों को दिया जाए। साथ ही साठ हजार के नीचे आय वाले श्रमिकों को दो लाख रूपया आवास लाभ के लिये मिले। सर्वे में बहुत से ऐसे फुटपाथी दुकानदार हैं,

उनका नाम नहीं जोड़ा गया है, उसे जोड़ने की मांग की गई है। उसी तरह से मुख्यमंत्री लघु योजना के तहत जो श्रमिक बीपीएल और अंत्योदय की सूची में आते हैं, उन्हें व्यापार करने के लिये 2 लाख रूपया दिया जाए। फुटपाथियों की बेटी-बहन की शादी में 5 लाख का अनुदान दिया जाए। इस तरह की मांगों को लेकर फुटपाथी संघ का आमरण अनशन शुरू होगा। इसकी सारी तैयारी पूरी कल ली गई है।