शिक्षिका से दिन दहाड़े लूट मामले का उद्भेदन, पुलिस अभिरक्षा में दो किशोर
- मुख्य आरोपित के ठिकाने से मिला देशी कट्टा, गिरफ्तारी के लिए हो रही है संभावित ठिकानों पर छापेमारी
केटी न्यूज/चौगाईं
तीन जून की सुबह मुरार थाना क्षेत्र के बरांव मोड़ के पास एक शिक्षिका से हथियार के बल पर सोने की चेन व लॉकेेेट लूट मामले की पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो किशारों को हिरासत में ले पूछताछ कर मामले का पर्दाफाश किया। इसके बाद किशोरों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
हालांकि मुख्य आरोपित चौगाईं का कुख्यात मंगरा कमकर पुलिस को चकमा दे भागने में सफल रहा। उसके ठिकाने से पुलिस ने एक देशी कट्टा बरामद किया है तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुरार थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि कुख्यात मंगरा कमकर ने ही इस लूट कांड को अंजाम दिया था। जबकि किशोरों की भूमिका लाईनर की थी। उन्होंने बताया कि उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्या है घटना क्रम
दसियांव गांव निवासी तथा मध्य विद्यालय चौगाईं की सहायक शिक्षिका विजय लक्ष्मी देवी 3 जून की सुबह अपने पुत्र के साथ बाइक पर विद्यालय जा रही थी। रास्ते में बरांव मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रूकवा तथा हथियार के बल पर शिक्षिका से सोने की चेन व लॉकेट लूट फरार हो गए थे। इस दौरान लूटेरों का एक चप्पल तथा एक गमछा घटना स्थल पर छूट गया था। इसी चप्पल और गमछा के आधार पर पुलिस लूटेरों तक पहुंची है।
लूट व छिनतई के कई मामलों में फरार चल रहा है मंगरा
पुलिस की मानें तो चौगाईं का मंगरा कमकर कुख्यात लूटेरा है तथा उसपर मुरार सहित जिले के कई थानों में लूट व छिनतई के मामले दर्ज है। जिनमें वह फरार चल रहा है। शिक्षिका से लूट मामले का वह मास्टरमाइंड है। पुलिस ने बताया कि वह अपने गिरोह में नये नये लड़को को शामिल करता है तथा शुरूआत में उनसे लाईनर का काम लेता है। इस घटना में पकड़े गए दोनों किशोर भी उसके लिए लाईनर की भूमिका ही निभा रहे थे।