हमसब के प्रेरणास्त्रोत थे कामरेड रामसागर - विधायक
भाकपा माले में गुरूवार को दिवंगत कॉमरेड रामसागर राम की श्रद्धांजलि सभा मनाई। श्रद्धांजलि सभा की शुरूआत स्व. कामरेड के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर और एक मिनट का मौन धारण कर किया गया।
- भाकपा माले ने कॉमरेड रामसागर की राम की श्रद्धांजलि सभा मनाई
केटी न्यूज/डुमरांव
भाकपा माले में गुरूवार को दिवंगत कॉमरेड रामसागर राम की श्रद्धांजलि सभा मनाई। श्रद्धांजलि सभा की शुरूआत स्व. कामरेड के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर और एक मिनट का मौन धारण कर किया गया।
श्रद्धांजलि सभा नगर के दक्षिण टोला वार्ड नं 35 में आयोजित की गई, जिसका संचालन माले नेता शंकर तिवारी ने किया। श्रद्धांजलि सभा में पार्टी जिला सचिव सह केंद्रीय कमिटी सदस्य नवीन कुमार, पार्टी राज्य कमिटी नेता व डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह तथा कामरेड रामसागर राम की पत्नी तेतरी देवी, भाई व्यास राम और बेटी उपस्थित रहीं।
अपने संबोधन में विधायक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि रामसागर राम एक प्रेरणा श्रोत है। हमेशा जनता के लिए और संघर्ष में सबसे आगे खड़ा होकर लड़ा करते थे। आज जिस गरीबों दलितों अल्पसंख्यकों के खिलाफ बुलडोजर सरकार का समय चल रहा है, वैसे समय में राम सागर राम का जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।
इस श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ किसान नेता अलख नारायण चौधरी, ऐपवा नेत्री पूजा कुमारी, जगनारायण शर्मा, वीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र, संजय शर्मा, ओम प्रकाश, विसर्जन पासवान, कृष्णा राम, छविनाथ पासवान, बीर उपाध्याय, भगवान पासवान, जाबिर कुरैशी, सुरेंद्र कुशवाहा, सुरेश राम, मो.नासिर हसन, रिंकू कुरैशी आदि शामिल रहे।