फुटपाथी दुकानदारों ने अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर किया एक दिवसीय आमरण अनशन

स्थानीय पुराने नगर परिषद कार्यालय परिसर में फुटपाथी संघ ने एक दिवसीय आमरण अनशन किया। एसडीओ द्वारा एक से दो रोज का ही आमरण अनशन का आदेश मिला हुआ था। बुधवार 9 अप्रैल 2025 को पूर्व कार्यक्रम के अनुसार फुटपाथी संघ डुमरॉव ने अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर आमरण अनशन किया।

फुटपाथी दुकानदारों ने अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर किया एक दिवसीय आमरण अनशन

-पांच स्थानों पर जो वेंडिंग जोन स्थल का चयन हुआ है, शीघ्र हो निर्माण 

-ई-श्रम कार्ड पर बने 60 हजार का आय

केटी न्यूज, डुमरांव

स्थानीय पुराने नगर परिषद कार्यालय परिसर में फुटपाथी संघ ने एक दिवसीय आमरण अनशन किया। एसडीओ द्वारा एक से दो रोज का ही आमरण अनशन का आदेश मिला हुआ था। बुधवार 9 अप्रैल 2025 को पूर्व कार्यक्रम के अनुसार फुटपाथी संघ डुमरॉव ने अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर आमरण अनशन किया।

इस कार्यक्रम में बतौर शामिल होने के लिये जदयू के पूर्व विधान सभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा को आमंत्रित किया गया था। अपने संबोधन में उन्होंने कहा की फुटपाथी जो बजार के एक रौनक का एक अंग है, मिडिल क्लास परिवार का मार्केट ज्यादातर फुटपाथ ही होता है, लेकिन इसकी समस्याओ को कुछ पदाधिकारियों के द्वारा नजर आंदाज किया जा रहा है।

इन्ही के कारण सुशासन के कामों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया जाता है, जो सही नहीं है। इनकी जो पांच सूत्री मांग है, फुटपाथियों के हक में है। वहीं फुटपाथी संघ के अध्यक्ष मिंटू हाशमी ने कहा कि फुटपाथियों ने अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर एक दशक कर रही है। उन्होंने कहा कि पांच सूत्री मांगों में वेंडिंग जोन का निर्माण कराना है। इस मांग को पूरा करने के लिये सरकार की तरफ से 31 हजार रूपया पास कर दिया गया था, इसकी सूचना नप को भी दे दी गई थी।

फिर उस राशि में से लगभग 15 हजार रूपया नप को भेज भी दिया गया था, जिसका आजतक पता नहीं चला की वो राशि कहां है। इनकी दूसरी मांग में गरीब बेटी की शादी के लिए पांच लाख का अनुदान दिया जाए। तीसरी मांग में ई- श्रम कार्ड पर 60 हजार का आय प्रमाणपत्र बनवाया जाए। चौथी मांग में विगत पांच साल से चल रहा होल्डिंग टैक्स मामला है, जिस पर फुटपाथी संघ ने मांग किया है कि इसकी वसूली में जो मनमानी हो रही है,

उसे रोका जाए। नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र में शामिल नया भोजपुर व पुराना भोजपुर गांव जब से नप में शामिल हुए हैं, उस समय से होल्डिंग टैक्स लगाकर वसूली की जाए। नगर परिषद लगभग पांच वर्ष पूर्व से ही होल्डिंग टैक्स की वसूली कर रहा है, अन्याय है। इसे तत्काल बंद करते हुए जब से शामिल हैं, उसमें संसोधन करते हुए तब से टैक्स लिया जाए। नगर की जमीन कट्ठा पर बिक रहा है, लेकिन नगर परिषद sq फिट से टैक्स ले रहा है, उसमे भी संसोधन किया जाए। फुटपाथीयों को परिचय पत्र एंव वेंडिंग सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाए।

रवि उज्जवल ने कहा की माननीय नीतिश कुमार जी की योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने मे कुछ पदाधिकारी गबड़ी कर रहे है। फुटपाथियों और डुमरांव की जनता के साथ होल्डिंग टैक्स जैसी तानाशाही रवईया मे यदि सुधार नही हुआ तो अगले बार ये अनशन जन आन्दोलन में बदल जायेगा, जिसकी सारी जवाबदेही नगर परिषद की होगी। अनशन पर बैठे लोगों को अल्पसंख्यक समाज की छोटी बच्ची नेरा परवीन ने जूस पीलाकर अनशन को तुड़वाया। अनशन का अध्यक्षता फुटपाथी संग अध्यक्ष मिन्टू हाशमी ने किया।

अनशन के समर्थन में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जदयू विरेन्द्र कुशवाहा, अजय मिश्रा, मो. अब्दुल हाशमी, नूरजहां, मिथिलेश कुशवाहा, सत्यनारायण ठाकुर, शिव कुमार यादव, राधा देवी, मीरा देवी,  पुजा देवी, कुन्दन कुमार, रेखा देवी, सोनी, देवी,  लक्ष्मण प्रसाद, पिन्टू गोंड, गणेश तूरी, गुड्डू केशरी, शहनाज खातुन, उदय नारायण चौधरी, रूखशाना बेगम, अनिल पासी इत्यादी लोग शामिल हुए।