पश्चिमी क्रासिंग पर लगा रहा महाजाम, चार घंटे तक फंसे रहे वाहन, कई ट्रेने भी हुई बाधित

डुमरांव के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार को महाजाम लग गया था। इस दौरान करीब चार घंटे तक क्रासिंग तथा उसके दोनों तरफ वाहन फंसे रहे। इस दौरान रेल परिचालन भी बाधित हुआ था कई ट्रेने स्थानीय रेलवे स्टेशन के अलावे आउटर व होम सिगनल पर रूकी रही। वहीं, जाम के दौरान एक एंबुलेंस भी करीब आधा घंटा तक फंसा रहा।

पश्चिमी क्रासिंग पर लगा रहा महाजाम, चार घंटे तक फंसे रहे वाहन, कई ट्रेने भी हुई बाधित

पश्चिमी क्रासिंग पर लगा रहा महाजाम, चार घंटे तक फंसे रहे वाहन, कई ट्रेने भी हुई बाधित

- जाम के दौरान एबुलेंस समेत कई आवश्य सेवाएं हुई बाधित, आए दिन लग रहा है जाम

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार को महाजाम लग गया था। इस दौरान करीब चार घंटे तक क्रासिंग तथा उसके दोनों तरफ वाहन फंसे रहे। इस दौरान रेल परिचालन भी बाधित हुआ था कई ट्रेने स्थानीय रेलवे स्टेशन के अलावे आउटर व होम सिगनल पर रूकी रही। वहीं, जाम के दौरान एक एंबुलेंस भी करीब आधा घंटा तक फंसा रहा।

इस दौरान आरपीएफ द्वारा जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन जवानों की कम संख्या से जल्दी जाम पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका। मिली जानकारी के अनुसार जाम के दौरान अप लाईन के होम सिगनल पर आधा घंटा तक नार्थ ईस्ट जबकि स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस रूकी रही। वहीं, डाउन लाईन में होम सिगनल पर 060509 स्पेशल ट्रेने तथा बरूणा स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस रूकी रही। 

जानकारों का कहना है कि पश्चिमी रेलवे क्रासिंग पर आए दिन जाम लगता है। कई बार जाम के कारण रेल व सड़क परिचालन बाधित होता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्रासिंग से होकर हर दिन हजारों वाहन पार करते है। वहीं, इस रूट से होकरट्रेने की संख्या भी अधिक है।

जिस कारण अक्सर क्रासिंग बंद होता है तथा जब भी क्रासिंग बंद होता है तो जाम लग जाता है। लोगों इस क्रॉसिंग के पास जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए फ्लाई ओवर बनाने की मांग की है। हालांकि, रेलवे सूत्रों की मानें तो यहां फ्लाइ ओवर प्रस्तावित भी है।