आईईएसएम डुमरांव, अनुमंडल की मासिक बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा
रविवार को स्थानीय जयपुरिया स्कूल परिसर में इंडियन एक्स सर्विस मूवमेंट ( आईईएसएम ) के अनुमंडल कमिटि की मासिक बैठक संपन्न हुई। यह बैठक जयपुरिया स्कूल में चेयरमैन सह आईईएसएम संरक्षक सूबेदार अजय पांडेय के मार्गदर्शन में और अनुमंडल अध्यक्ष सूबेदार कमलेश्वर राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
- बैठक में सैनिक वेलफेेयर, ईचीएचएस कार्ड समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
केटी न्यूज/डुमरांव
रविवार को स्थानीय जयपुरिया स्कूल परिसर में इंडियन एक्स सर्विस मूवमेंट ( आईईएसएम ) के अनुमंडल कमिटि की मासिक बैठक संपन्न हुई। यह बैठक जयपुरिया स्कूल में चेयरमैन सह आईईएसएम संरक्षक सूबेदार अजय पांडेय के मार्गदर्शन में और अनुमंडल अध्यक्ष सूबेदार कमलेश्वर राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसका संचालन उपाध्यक्ष हवलदार गजेंद्र तिवारी ने किया। इस बैठक में डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के लगभग 50 सैनिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभापति सूबेदार जोगेंद्र सिंह के उद्बोधन से बैठक की शुरूआत हुई।
अध्यक्ष कमलेश्वर ने अपने संबोधन में सैनिक वेलफेयर पर विशेष चर्चा की, कैप्टन ददन सिंह ने अनुशासन पर बल दिया और कहा कि अनुशासित रहते हुए सैनिक एकता बनाए रखना है। सूबेदारदिना नाथ सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि लाइफ सर्टिफिकेट समय से भर देना है अन्यथा पेंशन बंद हो सकता है। डुमरांव स्टेट बैंक के डिप्टी मैनेजर विनोद मिश्र भी इस बैठक में उपस्थित थे। उन्होंने बैंक द्वारा मिलने वाली सारी सुविधाओं से अवगत कराया तथा संगठन द्वारा उन्हें अंग वस्त्र और माल्यार्पण से सम्मानित किया गया। वारंट बबन मिश्र ने बताया कि ईसीएचएस कार्ड समय पर बनवा ले नहीं तो सीरियस होने पर काफी भाग दौड़ करनी पड़ती है और घर से लाखों रुपया दवाइयों में लग जाता है। अध्यक्ष ने कहा कि सभी सैनिक एवं वीर नारियां अपना डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, आधारकार्ड, पैनकार्ड पासबुक में नाम और जन्मतिथि चेक कर ले। सभी एक जैसा होना चाहिए जिसका नहीं है रिकार्ड में डॉक्यूमेंट भेजकर ठीक करा लें।
साथ ही साथ उन्होंने बताया कि 11 और 12 नवंबर को सीडीए की टीम पटना से ईसीएचएस बक्सर में आएगी और वहीं पर लाइफ सर्टिफिकेट भी भरा जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि बहुत से सैनिकों की वेतन संबंधित शिकायतें पीसीडीए प्रयागराज को की गई है और कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीसीडीए अधिकारी मनोज सिंह के द्वारा काफी सराहनीय कार्य बक्सर जिला के सैनिकों के लिए किया जा रहा है। कई भूतपूर्व सैनिकों ने इस बैठक में आईईएसएम बक्सर की सदस्यता ग्रहण की।मौके पर सूबेदार जीतन प्रसाद पाल, हवलदार मनोरंजन तिवारी, हवलदार संजय गिरी, नायक श्रीकांत मिश्र, नायक श्याम प्रसाद, हवलदार विनय शंकर तिवारी, सूबेदार एसएन उपाध्याय, नायक राजेंद्र राय, सूबेदार मेजर श्रीभगवान सिंह, नायब सूबेदार दिनानाथ सिंह, सूबेदार सुदर्शन प्रसाद, नायक बी दयाल, हवलदार राजेंद्र प्रसाद, हवलदार सुरेश चंद, सूबेदार प्रदीप कुमार राय, नायब सूबेदार के राय, नायक बीरेंद्र सिंह एवं सुशीला देवी आदि उपस्थित थे।