समाजसेवी के कार्यों को आगे बढ़ाने का लिया गया शपथ
स्थानीय प्रखंड के चिलहरी गांव निवासी स्व. रामबहादुर सिंह की तीसरी जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने इनके द्वारा किये गए कार्यों को सभी के सामने रखते हुए स्वयं भी शपथ लिया की इनके द्वारा बताए रास्ते पर चलकर जरूरतमंदों की सेवा करेंगे।

केटी न्यूज/डुमरांव
स्थानीय प्रखंड के चिलहरी गांव निवासी स्व. रामबहादुर सिंह की तीसरी जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने इनके द्वारा किये गए कार्यों को सभी के सामने रखते हुए स्वयं भी शपथ लिया की इनके द्वारा बताए रास्ते पर चलकर जरूरतमंदों की सेवा करेंगे।
मालूम हो कि स्व. रामबहादुर सिंह बिहार विधान सभा में अवर सचिव पद से अवकाश प्राप्त किया था। मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद राधाचरण साह ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि गांव में उनके नाम पर सड़क बनाया जाएगा, इसकी घोषणा होते ही लोगों ने जमकर ताली बजायी। डुमरांव जिला बनाओं संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में स्व. रामबहादुर सिंह की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई।
इस अवसर पर गरीबों के बीच अंग वस्त्र के साथ पाठ्य पुस्तक का भी वितरण किया गया। लोगों ने कहा कि स्व. सिंह एक सरकारी अधिकारी ही नहीं एक अच्छे समाजसेवी के रूप में भी जाने जाते हैं। उनका यह सदा मानना था कि शिक्षा से अच्छे संस्कार व विकास संभव है।
मौके पर उनके पुत्र जदयू के वरिष्ठ नेता सह मोर्चा के संस्थापक प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षा के प्रति लोगों का झुकाव के प्रति निरंतर काम करते रहेंगे और गरीबों की सेवा के साथ उन्हें अच्छे जीवन के लिये सहयोग और उत्प्रेरित करते रहेंगे।
मौके पर पूर्व प्रमुख नावानगर बद्री विशाल सिंह, जदयू के प्रदेश महासचिव अभिषेक पटेल, प्रो. उदय राय, अभय शंकर पाठक, संतोश ठाकुर, विशेश्वर सिंह, पूर्व मुखिया अलबेला सिंह, हलधर राय, राजू पासवान, संतोष कुमार, मुनना राय, अभिषेक सिंह, बीस सूत्री सदस्य अजय राय सहित अन्य मौजूद थे।