कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने फूंका कुलपति और मुख्यमंत्री का पुतला

कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने फूंका कुलपति और मुख्यमंत्री का पुतला

केटी न्यूज/बक्सर 

रविवार को अभाविप के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय आरा के कुलपति का पुतला दहन किया। यह पुतला दहन शनिवार को विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक का विरोध कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज के खिलाफ किया गया था। शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया गया जिसमें अभाविप बक्सर के भी दर्जनों कार्यकर्ता घायल हुए थे।

पुतला दहन की अध्यक्षता जिला संयोजक अमित कुमार और संचालन नगर मंत्री अभिनंदन मिश्र ने किया। पुतला दहन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बक्सर भोजपुर के विभाग सह संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि अभाविप अपनी 18 सूत्री मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही थी, कुलपति ने किसी भी मांग पर कोई कारवाई नही की। अभाविप कार्यकर्ताओं ने कई बार कुलपति और एमवी कॉलेज के

प्राचार्य के पास मांगपत्र देकर स्नातक और स्नातकोत्तर का सत्र नियमित करने, गुणवत्तापूर्ण आधुनिक रूप से पुस्तकालय और वाचनालय को बनवाने की मांग की थी। किन्तु ना तो महाविद्यालय प्रशासन और ना ही विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा हमारी मांगों पर कारवाई की गई। जबकि सीनेट की बैठक के नाम पर विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा 25-30 लाख रुपए की निकासी की गई जो सरासर छात्रों के हकमारी है।

विद्यार्थी परिषद इसका विरोध करती है। वही जिला संयोजक अमित केशरी ने बताया कि जिस तरह विश्वविद्यालय के सुरक्षा में लगे प्रशासन के लोगो के द्वारा निर्दाेष छात्रो पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करना अत्यंत निंदनीय है जिसकी सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय के कुलपति और मुख्यमंत्री की है।

धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष सिंहने किया। उक्त अवसर पर प्रियांशु, शुभम, विराज सिंह, अभिषेक कुमार, आलोक कुमार, रामजी गुप्ता, आदित्य सिंह, आदित्य कुमार, राहुल केशरी सहित सैकड़ो छात्र शामिल रहे।