कोरानसराय से पकड़ा गया गुगली गिरोह का कुख्यात माइकल आकाश, पूरी टीम को दबोचने में जुटी पुलिस
कोरानसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने उड़ीसा के कुख्यात गुगली गिरोह के सरगना माइकल आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, उसके दो-तीन अन्य साथी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। पुलिस को नावानगर स्थित उसके किराए वाले घर से दो बाइक तथा रोल गोल्ड के कुछ आभूषण हाथ लगे है। पुलिस उससे पूछताछ के आधार पर पूरे गिरोह को दबोचने में जुट गई है।
-- ज्वेलर्स से रूपयों से भरा बैग झपट भागने के दौरान हुआ गिरफ्तार
-- नावानगर में रेंट में रूम ले रहता था गिरोह, दो बाइक व रोलगोल्ड के कुछ आभूषण बरामद
केटी न्यूज/डुमरांव
कोरानसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने उड़ीसा के कुख्यात गुगली गिरोह के सरगना माइकल आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, उसके दो-तीन अन्य साथी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। पुलिस को नावानगर स्थित उसके किराए वाले घर से दो बाइक तथा रोल गोल्ड के कुछ आभूषण हाथ लगे है। पुलिस उससे पूछताछ के आधार पर पूरे गिरोह को दबोचने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गुरूवार की देर शाम कोरानसराय स्थित एक ज्वेलरी दुकानदार मदन प्रसाद वर्मा अपनी दुकान बंद कर रहा था।

इस दौरान उसने दुकान के काउंटर पर अपना बैग जिसमें 12 हजार रूपए नगद तथा कुछ जरूरी कागजात थे, उसे रख चाबी लेने के लिए जैसे ही दुकान के अंदर बढ़ा कि मौके की ताक में खड़ा गुगली गिरोह का सरगना माइकल उक्त बैग को उठा तेजी से दौड़ पड़ा, वहीं उसका दूसरा साथी कुछ दूर पर ही हार्नेट बाइक (हाई स्पीड बाइक) र्स्टाट कर खड़ा था, माइकल उस पर बैठ फरार होने वाला था, लेकिन उसका संयोग खराब था। उसकी हरकतों पर दुकानदार की नजर पड़ चुकी थी।
दुकानदार बिना विलंब किए शोरगुल मचाते हुए उसका पीछा किया, इधर बाइक के कुछ आगे कोरानसराय थाने की डायल 112 की गश्ती वाहन खड़ी थी। संयोग से बाइक पर बैठने के दौरान ही माइकल का पैर फिसला, इतने में ही पीछा करता दुकानदार व माजरा समझ डायल 112 की टीम मौके पर पहंुच गई। जाहिर है गुगली गिरोह का सरगना पुलिस गिरफ्त में आ चुका था। हालांकि, उसका दूसरा साथी मौके की नजाकत समझ बाइक की रफ्तार बढ़ा भाग निकला।

-- पूछताछ में हुआ खुलासा, गिरोह का सरगना निकला माइकल
उसे पकड़ने के बाद पुलिस को लगा कि वह कोई आम उचक्का है, लेकिन कोरानसराय थाने में उसे लाकर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो उसके मुंह से जो सच्चाई निकली, उसे सुन पुलिस वाले भी चकरा गए।पकड़ा गया उचक्का ने पुलिस को बताया कि उसका नाम माइकल आकाश है, वह उड़ीसा का रहने वाला है तथा कुख्यात गुगली गिरोह का सरगना है। उसका गिरोह उड़ीसा के साथ ही झारखंड, बिहार व बंगाल में उचक्कई करता है।
गिरोह के सदस्य प्रायः वैसे लोगों को टारगेट करते है, जो अकेले रहता है तथा उसके पास मोटी रकम होती है। इस दौरान गिरोह का एक साथी टारगेट पर तेजी से झपट रूपयों, आभूषण व अन्य कीमती सामानों से भरा बैग या थैला ले फरार होता है। कुछ दूर पर उसका दूसरा साथी हाई स्पीड वाली बाइक को र्स्टाट कर खड़े रहता है, फिर दोनों आराम से भाग निकलते है। कोरानसराय में भी उसे लगा था कि ज्वलर्स के पास मोटी रकम और आभूषण होगा। जिस कारण माइकल ने उसे अपने टारगेट पर लिया था।

-- माइकल पर कई राज्यों में दर्ज है आधा दर्ज से अधिक मामले
कोरानसराय थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि गुगली गिरोह के सरगना माइकल पर उड़ीसा के साथ ही बंगाल व झारखंड में संगीन धाराओं में छह-सात मुकदमे दर्ज है। अधिकांश में वह या तो बेल पर है या फिर फरार चल रहा था।
-- फेरी के नाम पर नावानगर में किराए पर कमरा ले रूके थे सभी
पुलिस की पूछताछ में माइकल ने बताया कि उसके गिरोह में उसके अलावे दो अन्य सदस्य हैै। सभी नावानगर में किराए का कमरा ले रहते है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि हमलोग फेरीवाले बन कमरा किराए पर लिए है।दिन में टीम के सभी सदस्य रोल गोल्ड का आभूषण बेचने के बहाने इलाके की निगरानी करते थे। इस दौरान कोई टारगेट नजर आने पर उसकी भरपूर रेकी के बाद उससे छिनतई को अंजाम दिया जाता है।

उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, पुलिस अब इस बात को ले सतर्क हो गई है कि इलाके में चोर-उचक्कों का संगठित गिरोह रह रहा है। बता दें कि हाल के दिनों में कोरानसराय सहित अन्य इलाकों में भी चोरी व उचक्कई की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। इस गिरोह के उद्भेदन के बाद चोरी व उचक्कई की कई घटनाओं से पर्दा उठ सकता है।
